क्यों सांप को करने के बाद कूच देते हैं उसका सिर ? क्या है इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण

General Knowledge: जीवो को मारना किसी तरह से सही नहीं है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि गुस्से में आकर लोग जीवों की हत्या कर देते हैं.खास तौर से जब कभी सांप सामने आता है तो लोग बेहद डर जाते हैं और डर के मारे उसे मार डालते हैं. लोगों को लगता है कहीं वह किसी की जान नहीं ले ले.

कई बार सांप के द्वारा किसी को काट लेने की वजह से गुस्से में आकर लोग सांप की हत्या कर देते हैं. आपने देखा होगा कि लोग सांप को करने के बाद उसका सर कुंच देते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों सांप को मारने के बाद उसका सर कुच दिया जाता है.

जानिए क्या है इसकी वजह(General Knowledge)

साइंस की माने तो सांप के मरने के बाद भी उसका सर 1 घंटे तक जिंदा रहता है. यानी कि उसका शरीर मर जाता है लेकिन उसका दिमाग जिंदा रहता है. इस दौरान वह किसी को निशाना बना सकता है यही वजह है कि सांप को करने के बाद लोग उसका सिर कूच देते हैं या मिट्टी में दबा देते हैं.ताकि वह किसी पर हमला नहीं करें.

जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

अमेरिका के मिसुरी साउदर्न स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डेविड पैनिंग इस मामले में साइंस फैक्ट को दिए कुछ इंटरव्यू में रहते हैं कि सांप को अपने शरीर के आंतरिक तापमान के बराबर रखने की जरूरत नहीं पड़ती यही वजह है कि उसे ऑक्सीजन के लिए उतने ऊर्जा की आवश्यकता नहीं पड़ती.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Bihar news: बिहार में भी होगा IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट मैच, तेजस्वी यादव ने किया बड़ा ऐलान

प्रोफेसर डेविड पैनिंग आगे कहते हैं कि अगर आप किसी स्तनपाई जीव का सिर काट देंगे तो उसकी कुछ सेकंड में मौत हो जाती है लेकिन सांप के साथ ऐसा नहीं होता. यही वजह है सर काटने के बाद भी सांप के सिर में लगभग 1 घंटे तक जान बाकी रहती है.दुनिया में अभी फिलहाल 3700 सांपों की प्रजाति पाई जाती है और इसमें से करीब 600 जहरीले होते हैं.

Share on