Bihar news: बिहार में भी होगा IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट मैच, तेजस्वी यादव ने किया बड़ा ऐलान

Bihar news: बिहार की राजधानी पटना में बरसों बाद रणजी ट्रॉफी मैच हुआ है और इसी बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि जल्दी बिहार में आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना के ऊर्जा स्टेडियम में 67वीं नेशनल स्कूल गेम्स 2023-24 क्रिकेट चैंपियनशिप अंदर-17 का उद्घाटन किया. इस चैंपियंस में विभिन्न राज्यों की टीम भी भाग ले रही है.

67 वी नेशनल स्कूल गेम्स का तेजस्वी यादव ने किया उद्घाटन (Bihar news)

उद्घाटन कार्यक्रम के बाद तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कई अलग-अलग राज्यों की टीमों से बातचीत की. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों को हर जगह काम करना है. चाहे खेल हो, पढ़ाई लिखाई हो, स्वस्थ हो या इंफ्रास्ट्रक्चर या फिर किसानो की बात हो. हमारी सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर एक पहलू को देखते हुए सभी जगह विकास का काम कर रही है और बिहार में विकास का माहौल बना है.

खेल को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है अलग विभाग

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों की कोशिश है कि बिहार में खेलकूद को आगे बढ़ाया जाए. ऐसी प्रतियोगिता से स्कूल के समय से ही प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है. खेल विभाग को अलग कर दिया गया है, ताकि प्रदेश में खेल को बढ़ावा मिल सके. तेजस्वी यादव ने कहा बिहार में आईपीएल इंटरनेशनल और इंडिया कभी मैच होगा. इसका आयोजन हम लोग करेंगे धैर्य रखने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- बिहार में लीजिये लक्षद्वीप और मालदीव जैसा मजा, कम खर्चे में उठायें वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुत्फ

whatsapp channel

google news

 

आपको बता दे कि बिहार में लगातार विकास कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम हर क्षेत्र में विकास के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए हम हर क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. जल्दी खेल को बढ़ावा दिया जाएगा और कई तरह के खेल कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

Share on