जब एक-एक पैसों के लिए अमिताभ बच्चन को पड़ गए थे लाले, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ ने संभाली थी नईया

सोनी चैनल के बहुचर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ ने हाल ही में अपने 1000 एपिसोड पूरे किए हैं। ऐसे में इस खास मौके पर शो के होस्ट और बॉलीवुड के शहेंशाह कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन ने ये खुलासा किया कि साल 2000 में उन्होंने इस शो की मेजबानी करने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि उन्हें फिल्मों में काम नही मिल रहा था।

Amitabh bacchan,shweta nanda and navya nanda

बता दें कि इस खास एपिसोड में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा और उनकी नातिन नव्या नंदा आई थी और इस दौरान जब अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन ने बिग बी से पूछा कि केबीसी के 1000 एपिसोड पूरा होने पर उन्हें कैसा लग रहा है तो अमिताभ बच्चन भावुक हो गए और रोने लगे थे। उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि उनकी खराब आर्थिक स्थिति से उबारने में केबीस ने मदद की थी।

शो के दौरान बिग बी हुए इमोशनल :-

Amitabh bacchan

whatsapp channel

google news

 

अपने बुरे दिनों को याद करते हुए बिग बी ने बताया कि वह मजबूर होकर फिल्मों से टेलीविजन इंडस्ट्री में आएं थे और यही कहते हुए अपनी बेटी श्वेता और नातिन नव्या के सामने ही अमिताभ रोने लगे थे। उनकी आंखों में आंसू देखकर वहां बैठा हर कोई इमोशनल हो गया था।

Amitabh bacchan

आपको बतादें कि श्वेता बच्चन नंदा और नव्या नवेली नंदा के अलावा अमिताभ की पत्नी जया बच्चन भी डिजिटल मोड के जरिये एपिसोड में शामिल हुईं थी। अमिताभ ने इस खास मौके पर चैनल द्वारा तैयार किया गया एक वीडियो क्लिप भी देखा, जिसमें वह जैकपॉट जीतने वाले प्रतियोगियों के साथ जश्न मनाते हुए दिखे रहे थे। इस वीडियो को देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने आंसू पोछते हुए कहा, ‘भावुक कर दिया आप लोगों ने मुझे।”

अमिताभ बच्चन ने बताई अपने बुरे वक्त की कहानी :-

Amitabh bacchan

इसके बाद जब अमिताभ की बेटी श्वेता ने पूछा कि पापा आपने केबीसी के 1000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं, आप कैसा महसूस कर रहे हैं? तो इसपर अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया, ”दरअसल, इक्कीस साल हो गए हैं। सन 2000 में इसकी शुरुआत हुई थी और उस समय हमें पता नहीं था कि टीवी पर कैसे काम करते हैं। सब लोग मुझे कह रहे थे कि आप बड़े पर्दे से टेलीविजन में जा रहे हैं, बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर जाने से आपकी इमेज को नुक्सान होगा। लेकिन मेरे अपने कुछ ऐसे हालात थे कि, फिल्मों में काम मिल नहीं रहा था।

Amitabh bacchan

लेकिन शो के पहले एपिसोड के ब्रॉडकास्ट के बाद जिस तरह की लोगों की प्रतिक्रिया मिली। फिर ऐसा लगा की मेरी पूरी दुनिया बदल गई।” बिग बी ने आगे कहा कि शो में आने वाले हर प्रतियोगी ने उन्हें कुछ न कुछ सिखाया है और वह उन सबक को अपने दिल के करीब रखते हैं। इस पर नव्या और श्वेता ने ताली बजाते हुए कहा,” हमें पता है कि आप घर में एकदम शांत रहते हैं लेकिन यहां आप लोगों की बातों को बड़े प्यार से सुनते हैं, उनको सलाह देते हैं, ये सब देखकर हमें बहुत अच्छा लगता है।”

बैंकरप्ट होने की कगार पर थे बिग बी :-

Amitabh bacchan

आपको बतादें कि अमिताभ बच्चन जब कौन बनेगा करोड़पति में आए थे तो उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। दरअसल अमिताभ बच्चन की महत्वाकांक्षी व्यावसायिक उद्यम, एबीसीएल विफल हो गई थी जिसके बाद वह बैंकरप्ट होने की कगार पर पहुंच गए थे और आलम ये था कि अमिताभ बच्चन बड़े पैमाने पर कर्ज में डूब गए थे। फिर केबीसी होस्टिंग और फिल्म मोहब्बतें से अमिताभ के हालतों में सुधार आया था।

Amitabh bacchan

साल 2018 में दिए गए अपने एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने कहा था, ” जब मुझे कौन बनेगा करोड़पति साल 2000 में करने का ऑफर मिला था तो मैं खुद घबराया हुआ था। लेकिन उस वक्त मेरे हालात भी ठीक नहीं थे और मैंने ये शो करने का फैसला किया।”

पैसों के लिए क्रेडिटर्स देते थे धमकी :-

Amitabh bacchan

वही अपने बुरे वक्त के बारे में बताते हुए साल 2013 में एक इंटरव्यू में अमिताभ ने कहा था, क्रेडिटर्स मेरे दरवाजे तक आते थे और गालियां और धमकी देकर जाते थे। पैसा मांगने के लिए वह किसी भी वक्त पहुंच जाते थे। यहां तक की मेरा बंगला प्रतीक्षा की भी कुर्की करने आ गए थे। लेकिन उस वक़्त ना तो मेरे पास काम था और ना ही पैसा। लेकिन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के जरिए, मुझे फिर से काम करने का मौका मिला। जिसके बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।”

Amitabh bacchan

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पैसों की तंगी के दौरान अमिताभ बच्चन यश चोपड़ा से भी काम मांगने गए थे। अमिताभ ने उन्हें कहा था कि उनको कोई भी फिल्में नहीं दे रहा है, क्या आप कुछ कर सकते हैं। जिसके बाद यश चोपड़ा ने फिल्म मोहब्बतें बनाई थी जिसमें अमिताभ और शाहरुख थे और ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी

Share on