Cyber Frauds: ऑनलाइन ठगी के हो जाते हैं शिकार तो तुरंत इस नंबर पर करें कॉल, पूरा पैसा आ जाएगा वापस !

Cyber Frauds: दुनिया जैसे-जैसे तरक्की कर रही है वैसे-वैसे हर क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है. पहले के जमाने में चोर घर जाकर चोरी करते थे और पैसा छीन कर भाग जाते थे. लेकिन आजकल ऑनलाइन अकाउंट से बैठे-बैठे पैसे निकाल लिए जाते हैं. पिछले दिनों देखा जाए तो साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और सरकार ने भी इस पर रोक लगाने के लिए नए-नए तरीके को ढूंढा है. इसलिए हाल ही में साइबर ठगी से बचने के लिए गृह मंत्रालय ने एक सूचना जारी किया है. तो आईए जानते हैं साइबर ठग से बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए.

गोल्डन आवर में करें कॉल(Cyber Frauds )

साइबर ठगी के मामले में गोल्डेन आवर कटगी होने के बाद का पहला घंटा कहा जाता है. अगर किसी के साथ साइबर ठगी होती है तो फिर साइबर ठगी होने के 1 घंटे के अंदर भारतीय साइबर अपराध केंद्र पर उसे शिकायत दर्ज करना चाहिए. अगर ऐसा किया जाता है तो फिर अपराधी को अकाउंट से पैसे निकालने से रोका जा सकता है. सरकार ने इसके लिए 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करने के लिए कहा है.

गृह मंत्रालय ने जारी की आंकड़ा

इस मामले में गृह मंत्रालय ने भारतीय साइबर अपराध केंद्र के अधिकारी राजेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस करके इस बात की जानकारी दी और उन्होंने बताया कि साल 2023 में भारतीय साइबर अपराध केंद्र के टोटल 921.59 करोड रुपए अपराधियों के अकाउंट में जाने से रोके गए.

Also Read: आज से शुरू हुई  OnePlus 12 की सेल, जानें कीमत-फिचर से लेकर लॉन्च ऑफर तक सबकुछ

whatsapp channel

google news

 

टोटल साइबर अपराधों का 12.32% है. साल 2022 में 7.32% यानी की 169.4 करोड़ और साल 2021 में 6.73 परसेंट यानी कि 36.38 करोड रुपए की रकम को भारतीय साइबर अपराध केंद्र ने ब्लॉक कर दिया था. इसके साथ ही भारत के अलग-अलग राज्यों में 450 से ज्यादा साइबर अपराधियों पर सिकंजा कसा गया.

Share on