Indian Railways: ट्रेन में सफर के दौरान कभी नहीं करे ये गलतियां, वरना छीन जाएगी आपकी कंफर्म सीट

Indian Railways: हमारे देश में रोजाना लाखों की संख्या में यात्री ट्रेनों से यात्रा करते हैं. यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. भारत में 8.30 हजार से ज्यादा रेलवे स्टेशन है वहीं भारत में रोजाना तक़रीबन 2.5 करोड़ यात्री ट्रेनों से सफर करते हैं.

आप अगर ट्रेनों से सफर करते हैं तो आपको पहले रिजर्वेशन कराना होता है क्योंकि जनरल कोच में काफी भीड़ होती है. आप अगर रिजर्वेशन करवा रहे हैं तो आपकी एक छोटी सी गलती के वजह से आपकी सीट छीन जाएगी.आईए जानते हैं पूरी खबर……

10 मिनट पर जाना होगा सीट पर(Indian Railways news)

भारतीय रेलवे ने अब रिजर्वेशन कोचों में यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए एक नया नियम लागू किया है. अब रिजर्वेशन सीट पर निर्धारित बोर्डिंग स्टेशन पर ट्रेन में 10 मिनट के अंदर अपनी सीट पर पहुंचना होगा अगर यात्री ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उनकी सीट किसी और को दे दिया जाएगा. आपको बता दे आप टीटी में हैंड होल्ड मशीन से टिकट चेक करते हैं. ऐसे में अगर आप अपनी सीट पर नहीं मिलते हैं तो TTE उस सीट को किसी और को घोषित कर देगा.

पहले ऐसा नहीं था नियम

भारतीय रेलवे ने अब 9 सिर्फ स्टेशनों में बदलाव किया है बल्कि ट्रेन को बेहतर किया है और टिकट चेक करने वाले TTE को भी नई तकनीक से लैस किया है. अब TTE को नए हैंड हल्ड मशीन से लैस किया है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:  पेट्रोल पंप वाले पर कम फ्यूल देने का है शक? तो यहाँ करें शिकायत, तुरंत होगी कार्यवाही

पहले कागजी दस्तावेजों के साथ टिकट चेक किया जाता था, इस प्रक्रिया में काफी समय लगता था. अगर कोई खाली सीट होती थी तो उसे खाली घोषित करने में समय लगता था लेकिन अब नई मशीन के वजह से TTE 10 मिनट में टिकट चेक कर लेते हैं और अगर सीट खाली है तो उसे खाली घोषित कर देते हैं.

Share on