Petrol Pump: पेट्रोल पंप वाले पर कम फ्यूल देने का है शक? तो यहाँ करें शिकायत, तुरंत होगी कार्यवाही

Petrol Pump: पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरते समय लोग बहुत ही सावधान रहते हैं. लोग इस बात का ख्याल रखते हैं कि पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने वाला कर्मचारी पेट्रोल भरते समय कोई धांधली ना कर दे. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पेट्रोल पंप कर्मचारी कम पेट्रोल भरते हुए पकड़े जाते हैं. उनकी शिकायत होती है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाती.

पेट्रोल पंप प्रशासन भी आपकी बात को नजर अंदाज कर देता है. ऐसे में आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार ने आपके लिए पूरा बंदोबस्त किया है. अब आपके साथ पेट्रोल पंप पर किसी भी तरह की अगर ज़्यादती होती है या धांधली होती है तो आप सरकार के द्वारा दिए गए पोर्टल पर शिकायत कर सकते हैं.

ऑनलाइन कर सकते हैं शिकायत(Petrol Pump)

पेट्रोल पंप पर किसी भी तरह की धांधली को लेकर अगर आपको शक है तो आप प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग में इसकी शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए आपको https://pgportal.gov.in पर जाना होगा और शिकायत दर्ज करना होगा.

इसके साथ ही आप भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी शिकायत कर सकते हैं. आपकी शिकायत के बाद संबंधित पेट्रोल पंप के मालिक पर कार्रवाई भी होगी. यहां तक की लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: काट ले पड़ोसी का कुत्ता तो जानिए कहां पर करें शिकायत, कितना मिलेगा इसका मुआवजा

इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत

भारत में कई सारी कंपनियां है जो पेट्रोल पंप संचालित करती है.अगर किसी संबंधित पेट्रोल पंप में आपको शिकायत दर्ज करनी है तो आप टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं और शिकायत कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप और एचपी पेट्रोल पंप की शिकायत आप 1823 33 555 पर कर सकते हैं. रिलायंस पेट्रोल पंप की शिकायत आप 1800 891 9023 पर कॉल करके कर सकते हैं. इसके साथ ही आप इनके ऑफिशल वेबसाइट पर भी जाकर शिकायत कर सकते हैं.

Share on