1 वीजा पर घूमे 27 देश, जानिए क्या होता है शेनजेन वीजा? एक साथ 27 देश घूमने की मिलती है अनुमति

गर्मियों में लोग विदेश घूमने जाना चाहते हैं.अक्सर लोग छुट्टियों में प्लान बनाकर विदेश घूमने जाते हैं और अधिकतर लोगों को यूरोप घूमना पसंद होता है. आज के समय में भी यूरोपीय लोगों के बीच घूमने का सबसे अच्छा स्थान माना जाता है. इस वीजा के अंतर्गत आपको घूमने में परेशानी नहीं होगी. हर साल लाखों की संख्या में लोग यूरोप घूमने जाने के लिए वीजा अप्लाई करते हैं. शेनजेन वीजा (schengen visa) का ट्रेंड भी काफी ज्यादा देखने को मिलता है. तो आईए जानते हैं क्या है यह वीजा.

जानिए क्या है शेनजेन वीजा (Schengen Visa)

शेनजेन वीजा यूरोप में घूमने का एक खास तरह का वीजा होता है. इसे यूरोप का पासपोर्ट फ्री जोन भी कहा जाता है. इस वीजा के अंतर्गत यूरोप के कई बड़े देश आ जाते हैं. इस दुनिया का सबसे बड़ा वीजा मुक्त ट्रैवल एरिया कहा जाता है. शेनजेन वीजा को शॉर्ट स्टे वीजा कहा जाता है और इस वीजा की मदद से आप यूरोप के 27 देश में 90 दिन तक कहीं भी घूम सकते हैं.

इस वीजा के होने पर आप पर कोई भी रोक नहीं लगाएगा. शेनजेन वीजा जून में कोई बॉर्डर कंट्रोल नहीं होता है और आपको चेकिंग की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. हालांकि आप 90 दिन से ज्यादा किसी देश में रखेंगे तो आपको उसे देश का वीजा लेना पड़ सकता है. 90 दिन से ज्यादा आप इस वीजा पर नहीं रुक सकते हैं.

whatsapp channel

google news

 

शेनजेन वीजा के अंतर्गत आते हैं यह देश

शेनजेन वीजा की बात करें तो इसके अंतर्गत फ्रांस समेत टोटल 27 देश आते हैं. नीदरलैंड, स्लोवाकिया, ऑस्ट्रेलिया, स्विट्जरलैंड, लाटविया, लिथुआनिया, ब्लेजियम, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, इस्टोनिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मन, इंक्रीज, हंगरी, आईसलैंड, इटली, लक्जमबर्ग, माल्टा, नॉरवे, पुर्तगाल, स्लोवेनिया, स्पेन, स्वीडन आदि देश आते हैं.

Share on