Nita Ambani: शादी के बाद भी नीता अंबानी करती थी यह काम, मिलती थी ₹800 की सैलरी, हुआ बड़ा खुलासा

Nita Ambani: मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति है. मुकेश अंबानी का पूरा परिवार अक्सर लाइमलाइट में बना रहता है और अभी कुछ समय पहले उन्होंने अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी का आयोजन जामनगर में किया था. सोशल मीडिया पर उनके पूरे परिवार की तस्वीर खूब वायरल हो रही थी.

अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की तरह मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की लव स्टोरी भी बेहद खास है. आपको बता दे नीता अंबानी ने एक प्रोफेशनल टीचर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी और शादी के बाद भी उन्होंने अपना काम जारी रखा. सिमी ग्रेवाल को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सनफ्लावर नर्सरी में उन्होंने शिक्षक के तौर पर काम किया था. 1985 में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की शादी हुई थी.

मिलती थी ₹800 की सैलरी(Nita Ambani)

सिमी ग्रेवाल ने बातचीत के दौरान कहा कि नीता अंबानी टीचर के तौर पर काम करती थी और उन्हें ₹800 की सैलरी हर महीने मिलती थी. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि लोग उनका मजाक उड़ाते थे लेकिन वह नौकरी उन्हें संतुष्टि देती थी. नीता अंबानी ने कहा कि मैं बच्चों को पढ़ती थी तो मुझे खुशी मिलती थी.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

whatsapp channel

google news

 

इस बातचीत के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा कि नौकरी में डिनर भी मिलता था और उनका सारा पैसा मेरा था. आपको बता दे यह काफी पुराना वीडियो है जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोगों को यह बेहद पसंद आ रहा है और अभी तक इंस्टाग्राम पर यह 3.3 मिलियन बार देखा जा चुका है.

अभी कुछ समय पहले अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग सेरेमनी राधिका मरचेंट के साथ आयोजित की गई थी. यह जामनगर में आयोजित हुआ था और इसमें देश-विदेश के लाखों लोग शामिल हुए थे.

Share on