बिहार के महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में तृतीय श्रेणी कर्मियों के 13,817 पद रिक्त, लिखित परीक्षा से होगी बहाली

राज्य सरकार केंद्र द्वारा बनाई गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रभावी तरह से लागू करने को लेकर तत्पर है। इसी क्रम में राज्य सरकार अगले सत्र से पहले उच्च शिक्षण संस्थानों में रिक्त पड़े तृतीय श्रेणी के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के पदों पर बहाली करने की तैयारी में जुट गई है। सूबे के सभी 262 अंगीभूत महाविद्यालयों व 13 विश्वविद्यालयों में कर्मियों के कुल सृजित पदों की संख्या तकरीबन 33 हजार हैं। सभी विश्वविद्यालयों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में कुल 13,817 कर्मियों के पद खाली हैं। इतनी बड़ी संख्या मे पदों के खाली रहने से शैक्षणिक व्यवस्था की क्रियकलाप प्रभावित हो रही है। इसलिए राज्य सरकार ने खाली पदों पर किसी आयोग के माध्यम से लिखित परीक्षा के आधार पर इन पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है।

2000 के बाद तृतीय श्रेणी के पदों पर नहीं हुई बहाली

गौरतलब है कि साल 2000 के बाद सिर्फ अनुकंपा के आधार पर तृतीय श्रेणी के कर्मियों की बहाली हुई है, इसके अलावा कोई नियुक्ति नहीं हुई है। पटना विश्वविद्यालय एवं नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति रहे डा.रासबिहारी प्रसाद सिंह ने बताया कि पटना विश्वविद्यालय में तृतीय श्रेणी के कर्मियों के 834 से ज्यादा पद रिक्त हैं। वहीं मगध विवि में 1788, पाटलिपुत्र विवि में 863, वीर कुंवर सिंह विवि में 1191, जय प्रकाश विवि में 952, बीआरए बिहार विवि में 1543, तिलका मांझी भागलपुर विवि में 1084, बीएन मंडल में 1216, एलएन मिश्र मिथिला विवि में 1336, कामेश्वर सिंह संस्कृत दरभंगा विवि में 1210, पूर्णिया विवि में 887 और मुंगेर विवि में 913 पद रिक्त हैं, जिस पर बहाली की जानी है।

कुलसचिवों से मांगी गई रिक्तियों की सूची

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार जानकारी देते हुए बताया कि तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों की सूची पोर्टल पर मुहैया कराने के लिए कुलसचिवों को निर्देश जारी किया है। अंगीभूत कालेजों से रिक्तियां कब तक आनलाइन दर्ज होंगी और विश्वविद्यालय रोस्टर क्लियर कर उसे कब तक शिक्षा विभाग को अनुशंसित करेंगे, इसके लिए अभी तिथि तय नहीं किया गया है, इस तिथि का निर्धारण 15 अक्टूबर के बाद किया जाएगा।

आनलाइन लिया जा रहा ब्योरा

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार के द्वारा जानकारी दी गई कि विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों से तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों की रिक्तियों का ब्योरा आनलाइन माँगा गया है। रोस्टर क्लियर करने के बाद जो भी रिक्तियां सामने आएंगी उस पर सरकार द्वारा किसी आयोग के माध्यम से आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करके लिखित परीक्षा के आधार पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

whatsapp channel

google news

 
Share on