तबाही की तैयारी में पुतिन? यूक्रेन की ओर बढ़ा 64 किलोमीटर लंबा रूसी काफिला, सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा

यूक्रेन और रूस (Ukraine And Russia War) के बीच लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। रूस अब यूक्रेन की तरफ आक्रमक रुख अपना रहा है। वही दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों की वार्ता के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर बड़े हमले की तैयारी कर ली है। दरअसल इस बात का खुलासा सेटेलाइट के जरिए आई तस्वीरों (Ukraine And Russia War Satellite Image से हुआ है। इन तस्वीरों से खुलासा हुआ कि यूक्रेन की राजधानी की तरफ रूस की विशाल सेना आगे बढ़ रही है। उनके उत्तर में 64 किलोमीटर लंबी रूसी सेना का काफिला मौजूद है, जिसके चलते कहा जा रहा है कि रूस यूक्रेन बड़ा रुख अपनाने की तैयारी कर रहा है।

क्या रुस कर रहा है बड़े युद्ध की तैयारी?

बता दे अमेरिकी कंपनी मैक्सार ने सोमवार को इस मामले में साझा की गई जानकारी में बताया कि पुतिन की सेना के तेवर खतरनाक हो गए हैं। मैक्सार के सैटेलाइट तस्वीरों में यह भी नजर आया कि बाहरी क्षेत्रों में पहुंचे काफिले की लंबाई पहले की तुलना में और बढ़ गई ।है वहीं बातचीत में कंपनी ने इस बात का खुलासा किया कि विशाल सैन्य काफिले में बख्तरबंद हथियार, तोपों समेत कई अन्य वाहन भी शामिल है। कंपनी की ओर से इन तस्वीरों को साझा करते हुए बताया गया है कि काफिला एंटोनोव एयरवेज से लेकर प्रिबर्स्क के उत्तर तक मौजूद है।

Ukraine And Russia War Satellite Image

whatsapp channel

google news

 

सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा

इन तस्वीरों से इस बात का खुलासा हो रहा है कि रूसी सैनिक यूक्रेन पर कई मोर्चो के तहत हमला करने की तैयारी कर रहे हैं और राजधानी कीव की ओर लगातार बढ़ रहे हैं। काफिले में सैकड़ों बख्तरबंद गाड़ियां और कई टैंक है। हथियारों से लैस टैंकों में तबाह करने का भरपूर सामान लगा हुआ है। यह लश्कर कि उसे सिर्फ 25 किलोमीटर दूर है या नहीं रूस अब तबाही के मूड में नजर आ रहा है।

Ukraine And Russia War Satellite Image

सबसे बड़ी लड़ाई के मूड में रुस

रूस के रुख को देखकर यह साफ लग रहा है कि द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद जमीन पर सबसे बड़ी लड़ाई रूस छेड़ने की तैयारी कर रहा है, लेकिन उसे अप्रत्याशित कड़े विरोध से भी जूझना पड़ रहा है। हालांकि सोमवार को यूक्रेन में शांति रही, लेकिन पूर्वी यूक्रेन के कई शहरों में धमाके और गोलीबारी की आवाज लगातार गूंजती रही। दहशत के डर से युक्रेनी परिवार आश्रय ओवर बेसमेंट में सिमट गए हैं। सेना की तादाद के मामले में यूक्रेन रूस से काफी पीछे है, लेकिन आत्मविश्वास के मामले में जेलेंस्की सही और सटीक फैसले ले रहे हैं। वह लगातार रूस की सेना का मुकाबला करने की बात भी कह रहे हैं।

Ukraine And Russia War Satellite Image

गौरतलब है कि व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन मौजूदा सरकार को हटाकर अपनी पसंदीदा शासन वहां ठोकने की फिराक में लगे हुए हैं। वहीं यूक्रेन सरकार यूक्रेन सरकार किसी भी सूरत में हटने के मूड में नहीं है। अमेरिका समेत दुनिया भर के तमाम देश उन्हें बार-बार चेतावनी भी दे रहे हैं, लेकिन रूस पर इन सब का कोई असर होता नहीं नजर आ रहा। रूस किसी भी तरह से यूक्रेन की हिम्मत तोड़ना चाहता है।

Share on