Top Engineering Branches: ये है देश के टॉप इंजीनियरिंग ब्रांच, जानिए किस ब्रांच सबसे अधिक बच्चे लेते हैं एडमिशन

Top Engineering Branches: स्टूडेंट के बीच आजकल कंप्यूटर इंजीनियरिंग को लेकर जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. सरकारी सर्वेक्षण में भी इस बात की जानकारी मिली है. सरकारी सर्वेक्षण में पता चला है कि पिछले 3 सालों में कंप्यूटर इंजीनियरिंग में 38 फीसदी युवाओं का एडमिशन बढ़ा है.

कंप्यूटर इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने वालों की संख्या 2019-20 में 9.3 लाख थी जो की 2020-21 में बढ़कर 12 लाख हो गई . शिक्षा मंत्रालय के द्वारा गुरुवार की रात ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन की न्यूनतम रिपोर्ट पेश की गई, इसके अनुसार इंजीनियरिंग के टॉप फाइव ब्रांच क्रमशः कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग है.

AISHE 2021-22 Report

आंकड़ों के अनुसार इंजीनियरिंग की टॉप फाइव ब्रांच में से सिर्फ कंप्यूटर इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में नामांकन में क्रमशः 38.82 परसेंट और 1.44 परसेंट वृद्धि हुई है. इसके साथ ही मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग जैसी ब्रांच में 15.45 परसेंट 0.81% और 3.31% की गिरावट देखी गई है.

Top Engineering Branches: कंप्यूटर इंजीनियरिंग में हुआ 12.9 लाख ऐडमिशन

2021-22 में कंप्यूटर इंजीनियरिंग में सबसे ज्यादा नामांकन हुआ है. इस सत्र में 12.9 लाख नामांकन हुए हैं. इसके बाद 6 लाख नामांकन के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग दूसरे स्थान पर है. इसके अलावा मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 5.74 लाख सिविल इंजीनियरिंग में 4.64 लाख और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3.75 लाख नामांकन हुआ है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: इंजीनियरिंग किए युवाओं के लिए खुशखबरी, NTPC ने इन पोस्ट पर निकाली बंपर वैकेंसी

UG/PG, एमफिल, P. hd में 52.1 परसेंट महिलाओं का हुआ ऐडमिशन

साइंस स्ट्रीम में UG, PG, एमफिल और पिएचडी में टोटल 57 लाख 18185 स्टूडेंट ने एडमिशन लिया है. इसमें 52.1 परसेंट महिलाएं हैं. UG लेवल में भी 49 लाख 18425 नामांकन में 50.8 परसेंट महिलाएं हैं. PG लेवल पर 752807 नामांकन में 61.2 परसेंट महिलाएं हैं. पिएचडी में 50 परसेंट से अधिक महिलाएं हैं.

Share on