मात्र 2 लाख का डाउन पेमेंट कर घर ले जायें टाटा पंच इलेक्ट्रिक, बस इतनी आएगी मासिक किस्त, जानिए डीटेल्स

Tata Punch EV EMI: जो लोग इस महीने अपने लिए नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग में है उनके लिए टाटा पांच EV एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. जबरदस्त लुक अच्छे फीचर्स और 400 किलोमीटर से ज्यादा की बैटरी रेंज वाली इस इलेक्ट्रिक SUV को खरीदना आपके लिए काफी समझदारी का फैसला होगा.

टाटा पंच ईवी के लिए एकमुस्त पैसे देने की बजाय आप इसे फाइनेंस करा सकते हैं. आप मात्र ₹2,00,000 का डाउन पेमेंट करने के साथ इसके सबसे सस्ते मॉडल टाटा पंच ईवी और पंच ईवी स्मार्ट प्लस घर ला सकते हैं. इसके बाद आपको कितना कार लोन मिलेगा और EMI ,ब्याज दर क्या होगी यह सारी डिटेल्स हम आपको देंगे.

10.99 लाख रुपए से शुरू है इसकी कीमत

टाटा पांच ईवी की कीमत और खासियत के बारे में बात करें तो इस इलेक्ट्रिक SUV को स्मार्ट, स्मार्ट प्लस एडवेंचर, एंपावर्ड और एंपावर्ड प्लस जैसे ट्रिम के टोटल 20 वेरिएंट में पेश किया गया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए से लेकर 15.49 लाख रुपए तक है.

टाटा पंच EV को 25kWh और 35kWh बैटरी ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, इसकी सिंगल चार्ज 315 किलोमीटर से लेकर 421 किलोमीटर तक है. इसका लुक और डिजाइन काफी अच्छा है.

whatsapp channel

google news

 

Tata Punch EV EMI स्मार्ट वेरिएन्ट कार लोन, EMI और डाउन पेमेंट डिटेल्स

टाटा पंच ईवी स्मार्ट वेरिएंट की कीमत ऑन रोड लगभग 11.60 लाख रुपये है. आप अगर इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को 2 लाख डाउन पेमेंट के साथ फाइनेंस कराते हैं तो फिर आपको 9.60 लाख का कार लोन लेना होगा. ब्याज दर अगर 9% है और लोन 5 साल के लिए कराते हैं तो फिर अगले 5 साल तक के लिए आपको लगभग ₹20,000 हर महीने EMI के रूप में चुकाना होगा. टाटा पंच ईवी स्मार्ट को फाइनेंस करने पर ऊपरी शर्तों के मुताबिक आपको 2.36 लाख रुपए का ब्याज लगेगा.

टाटा पंच ईवी के दूसरे सबसे सस्ते मॉडल पंच ईवी स्मार्ट प्लस एडवेंचर की एक्स शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपए और ऑन रोड प्राइस 12.10 लाख है. आप अगर इस गाड़ी को ₹2,00,000 डाउन पेमेंट देखकर फाइनेंस करते हैं तो आपको 10.10 लाख के करीब लोन लेना होगा. लोन की अवधि 5 साल की है और इस पर 9% का ब्याज लगेगा. 5 साल तक हर महीना आपको ₹21000 देने होंगे. शर्तों के अनुसार आपको 5 साल में ढाई लाख रुपए ब्याज देना होगा.

Share on