Electric Luna: चल मेरी लूना… अब बिना पेट्रोल और पैडल दौड़ेगी लूना, महज 500 रुपए मे इलेक्ट्रिक लूना की बुकिंग हुई शुरू

Electric Luna : 1970-80 के दशक की लोकप्रिय मोपेड काइनेटिक लूना एक बार फिर से भारतीय बाजार में वापसी करने वाली है. कंपनी ने एक बार फिर से लूना को दोबारा लॉन्च करने का ऐलान किया है. इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है. लेकिन इस बार लूना पेट्रोल इंजन में नहीं आएगा और ना ही पेडल, दरअसल लूना पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मॉडल में लॉन्च होगा. 26 जनवरी 2024 से ₹500 में कंपनी की वेबसाइट पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई है.

कम सेल्स और नए उत्सर्जन नियमों के वजह से काइनेटिक लूना का उत्पादन 2000 में बंद कर दिया गया था. उस समय यह गाड़ी इतनी लोकप्रिय थी कि हर दिन 2000 यूनिट्स इसका बिकता था. उस समय लूना की 50 लाख यूनिट्स बिक गई थी. वही कंपनी ने मोपेड मार्केट में अपनी 95% हिस्सेदारी बना ली थी.

काइनेटिक ग्रीन बनाएगी ई लूना( Electric Luna )

आपको बता दे की काइनेटिक ने इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपना कदम रख लिया है और वर्तमान में इलेक्ट्रिक स्कूटर समेत कई तरह की इलेक्ट्रिक गाड़ियां बना रही है. लूना इलेक्ट्रिक मॉडल में आने वाली है इसलिए इसका उत्पादन काइनेटिक इलेक्ट्रिक करेगी. इस गाड़ी को इस साल फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है.

कितनी होगी इसकी रेंज

फिलहाल काइनेटिक ने ई लूना की रेंज और फीचर्स के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. हालांकि कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इलेक्ट्रिक लूना फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर का रेंज देगी वहीं इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. लूना में एलईडी हेडलाइट डिजिटल डिसप्ले सेफ्टी लॉक जैसे फीचर्स मिलेंगे.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Bajaj CNG Bike: बजाज लॉन्च करने वाली है पहली CNG BIKE, कब होगी लॉंच; जाने फिचर

प्राइवेट और कमर्शियल ग्राहकों के लिए इसके अलग-अलग मॉडलों को लांच किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसकी कीमत 70000 रुपए से कम हो सकती है. इसपर फेम 2 सब्सिडी का फायदा भी मिल सकता है.

Share on