Breaking News: नीतीश ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, राज्यपाल को सौंपा अपना त्याग-पत्र

Breaking News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। रविवार को पटना में जदयू के विधायक दल के बैठक में नीतीश कुमार ने किसी भी फैसले के लिए विधायकों को अधिकृत किया। जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया

नीतीश कुमार ने पार्टी के विधायक दल के बैठक के बाद राज भवन जाकर अपना इस्तीफा गवर्नर को सौप दिया है। महागठबंधन से इस्तीफा देने के बाद महा गठबंधन की सरकार से अब बिहार में नई सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। नीतीश कुमार एक बार फिर से करीब 2 साल के बाद अपने पुराने घर यानी कि एनडीए में वापसी कर रहे हैं और वह बीजेपी के साथ मिलकर फिर से नई सरकार का गठन करेंगे।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में फ्लैट समेत 13 गाय और 10 बाछा-बाछी, 17 साल मुख्यमंत्री रह नीतीश कुमार ने बनाई इतनी संपत्ति

ऐसा कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार के राज भवन में इस्तीफा देने के बाद आज शाम ही बिहार के में फिर से नए सीएम की कुर्सी संभालेंगे और इस बार वह एनडीए की तरफ से मुख्यमंत्री बनेंगे। नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में अब एनडीए की नई सरकार बन रही है. जिसमें बीजेपी के कोटे से दो डिप्टी सीएम होने की बात कही जा रही है। आने वाले समय में देखना होगा कि मंत्री को लेकर एनडीए के अन्य गठबंधन को कौन-कौन सा पद दिए जाते हैं

whatsapp channel

google news

 
Share on