बिहार में बढ़ेगा बिजली बिल, जल्द तय होगी बिजली बिल की नई दरें , जाने डीटेल्स

Bihar News: बिजली कंपनियों के द्वारा नई बिजली दर का सार्वजनिक कर दिया गया है. आम लोगों और व्यवसाययों को 15 जनवरी तक आपत्ति और सुझाव देना है. मिली जानकारी के अनुसार आपत्ति सुझाव विन्यामक आयोग के सचिव को निबंध डाक या व्यक्तिगत रूप से प्रमाण के साथ उपलब्ध कराया जाएगा. बिजली कंपनियों की माने तो राज्य भर में 1 अप्रैल 2024 से सुबह की बिजली दर 33 से 40 पैसे प्रति यूनिट तक महंगी हो जाएगी.

बिजली आपूर्ति कंपनियों के द्वारा 2024- 25 की नई बिजली दर को लेकर नई बिजली दर को लेकर बिहार विद्युत विनियामक आयोग को सौंपी याचिका में इसकी मांग की गई है. जनसुनवाई के बाद भी नियामक आयोग के द्वारा 1 अप्रैल से पहले 2024 25 के लिए नई टैरिफ दर की घोषणा कर दी जाएगी .

Bihar News: जानिए कब कहां होगी सुनवाई

19 जनवरी मोतिहारी पूर्वी चंपारण का सभाकक्ष सुबह 11:00 बजे

22 जनवरी पूर्णिया समाहरणालय सभा कक्ष सुबह 11:30 बजे

whatsapp channel

google news

 

24 जनवरी बिहार शरीफ समाहरणालय नालंदा का सभा कक्ष सुबह 11:30 बजे

29 जनवरी सासाराम समाहरणालय रोहतास का सभा कक्ष सुबह 11:30 बजे

2 फरवरी पटना विनियामक आयोग का कोर्ट रूम विद्युत भवन सुबह 11:30 बजे

500 में मिलेगी प्रस्तावित याचिका की प्रति

प्रस्तावित टैरिफ याचिका की प्रति बिजली कंपनी मुख्यालय विद्युत भवन के साथ ही सभी क्षेत्रीय व अंचल कार्यालय में उपलब्ध होगी. आप इसे ₹500 भुगतान करके प्राप्त कर सकते हैं. आपूर्ति साहित्य ट्रांसमिशन ग्रेड कंपनी और स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के द्वारा 15 नवंबर 2023 को ही आयोग के समक्ष अलग-अलग याचिका दायर कर 2024 25 के लिए नए बिजली दर निर्धारण करने की मांग की गई थी.

Also Read:Bihar News: बिहार सरकार ने बसों के लिए जारी किए नई गाइडलाइन, अब बसों पर रखने होंगे दो ड्राइवर!

जानिए क्या होगी नहीं बिजली दर

घरेलू कुटीर ज्योति 50 यूनिट तक, 7.57 से 7.90

घरेलू ग्रामीण 50 यूनिट तक 7.57 से 7.90

घरेलू ग्रामीण 50 यूनिट के ऊपर 8.11 से 8.47

घरेलू शहरी 100 यूनिट तक 7.5 से 7.90 तक

घरेलू सहरी 100 यूनिट के ऊपर 9.10 से 9.50

गैर घरेलू वाणिज्यिक 100 यूनिट तक 7.94 से 8.39

स्ट्रीट लाइट सेवा 9. 18 से 9.58

सिंचाई एवं संबंध सेवा 14.89 से 7.19.

एचडी सामान्य 8.3 से 8.49

Share on