जानिए कैसे कर स्कूटर या बाइक को जंग लगने से बचाए,बेहद आसान है तरीका

How To Prevent Vehicle Frim Rusting : भारत में अक्सर मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. कई जगहों पर बारिश के वजह से बाढ़ आ जाती है वही कड़ाके की ठंड यहां देखने को मिलती है. गर्म सर्दी और बारिश आदि के वजह से गाड़ियों पर काफी बुरा असर होता है. जंग मेटल के ऑक्सीडेशन से लगता है और यह गाड़ियों के लिए काफी खराब होता है.

जब मेटल हवा और नमी के संपर्क में आता है तो रिएक्शन होता है और जंग लगने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. जंग लगने के वजह से व्हीकल की बॉडी काफी कमजोर हो जाती है. मेटल के लिए नामी बिल्कुल अच्छी नहीं मानी जाती इससे जंग लगने लगता है.

यह इन्फेक्शन की तरह छोटे से जगह से शुरू होता है और धीरे-धीरे बाइक के पूरे पार्ट में फैलने लगता है. यह गाड़ी को खोखला बना देता है और बहुत ही ज्यादा खतरनाक होता है क्योंकि इसके वजह से गाड़ियां कमजोर पड़ने लगती है. जानिए कैसे करें इससे बचाव.

जानिए जंग से कैसे करें गाड़ियों का बचाव(How To Prevent Vehicle Frim Rusting )

आप अगर समुद्र के आसपास रहते हैं तो आपके विकल्प पार्ट्स को हमेशा खतरा रहता है.चाहे बारिश हो या फिर नामी सबसे बाइक को खतरा होता है.ऐसे में बाइक को जितना हो सके साफ और सुख रखना जरूरी है. अभी बाइक को धोए तो उसको अच्छी तरह से सुख दे और उसको अच्छे से पोछकर रखें.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:पति अय्यर से ज्यादा फीस लेती है बबीता जी, जेठालाल का फीस सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

Also Read:  2024 New Maruti Swift Launch: धांसू माइलेज और दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई स्विफ्ट, कीमत बस इतनी

बारिश के दौरान व्हीकल को नमी से बचना बहुत ही मुश्किल होता है. रोड की गंदगी व्हीकल पर आकर चिपक जाती है और लंबे समय तक रहती है तो व्हीकल में जंग लग जाता है. इसलिए जरूरी है कि आप गंदगी से अपने गाड़ी को बचा कर रखें

जब भी आप अपनी गाड़ी को धोए तो उसे अच्छे से सुखाय और उसमें नमी न रहे इस बात का ध्यान रखें. अगर गाड़ी पर कहीं आपको पेंट उखड़ा हुआ दिखाई दे तो उसे स्थान को ध्यान से देखें क्योंकि इस स्थान पर ज्यादा जंग लगता है.

Share on