सच निकली शैलेश लोढ़ा की बात? रोशन भाभी ही नहीं बांवरी समेत इन लोगों के भी लाखों हजम कर गए असित मोदी

Taarak Mehta ka ooltah chashmah: टीआरपी की रैंकिंग में बीते 15 सालों से अपनी पकड़ बनाए हुए पॉपुलर सिटकॉम सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा का ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। जहां एक और शो के मेकर्स को लेकर शो में काम करने वाले लोग चौका देने वाले खुलासे कर रहे हैं, तो वही इन सब के बारे में जानकर ऑडियंस काफी दुखी नजर आ रही है। जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है शो के मेकर्स और शो के प्रोड्यूसर पर इसमें अहम किरदारों में नजर आने वाले लोगों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सभी का कहना है कि उन्होंने इन्हीं सब परेशानियों के चलते शो को अलविदा भी कहा है। इस लिस्ट में मेहता साहब का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा से लेकर रोशन सोडी के किरदार में नजर आने वाली जेनिफर मिस्त्री तक का नाम शामिल है।

असित मोदी

असित मोदी ने जबरन रोक रखा है पैसा

हैरान करने वाली बात यह है कि इन सभी एक्टर और एक्ट्रेस ने शो के मेकर्स पर उनकी सैलरी जबरन रोकने और उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है। शैलेश लोढ़ा. जेनिफर मिस्ट्री और मोनिका भदोरिया सभी का यही कहना है कि असित मोदी और शो के बाकी मेकर्स उन्हें काफी परेशान करते हैं। उनकी सैलरी का एक बड़ा अमाउंट रोक कर बैठे हैं। शो को छोड़ने के बावजूद उनका पैसा नहीं दे रहे।

शैलेश लोढ़ा

शैलेश लोढ़ा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मेहता साहब का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने अप्रैल 2022 में शो का आखिरी एपिसोड किया था। जनवरी 2023 में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक शैलेश लोढ़ा ने अप्रैल 2022 के बाद शो को अलविदा कह दिया था। शो को अलविदा कह देने के बाद से लेकर अब तक मेकर्स ने उनकी 6 महीने की बकाया सैलरी नहीं दी है। शैलेश लोढ़ा 14 सालों तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीम से जुड़े रहे।

देश के लगभग हर घर में उन्हें तारक मेहता के नाम से ही जाना जाता है। उनके शो छोड़ने के बाद उनकी जगह सचिन श्रॉफ तारक मेहता की भूमिका में नजर आए, लेकिन अब तक उनकी बकाया सैलरी नहीं दी गई है। वही अपनी बकाया सैलरी को वापस लेने के लिए एक्टर ने मेकस पर केस भी ठोक दिया है। साथ ही शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में कंप्लेंट भी की है। शैलेश चाहते हैं कि उनका बकाया पैसा मेकर्स वापस कर दे।

whatsapp channel

google news

 
नेहा मेहता

नेहा मेहता

शैलेश लोढ़ा के अलावा तारक मेहता में उनकी पत्नी का किरदार निभाने वाली अंजली ने भी साल 2020 में शो को अलविदा कह दिया था। नेहा मेहता का कहना है कि मेकर्स ने उनके 6 महीने के पैसे नहीं दिए हैं। वह कई बार इसके लिए कह चुकी है, लेकिन अब तक उनकी बकाया सैलरी उन्हें नहीं दी गई है। बता दे नेहा मेहता ने प्रोडक्शन हाउस के साथ क्रिएटिव डिफरेंस थे, जिसकी वजह से उन्होंने शो को अलविदा कहा था।

जेनिफर मिस्ट्री बंसीवाल

जेनिफर मिस्ट्री बंसीवाल

तारक मेहता में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्ट्री ने भी कुछ दिन पहले ही शो से किनारा कर लिया है। शो से किनारा करने के बाद उन्होंने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का गंभीर आरोप लगाया है। जेनिफर का कहना है कि उनके अकाउंट में सिर्फ ₹80000 बचे हैं। पिछले 6 महीने से उनकी सैलरी नहीं दी गई है। घर में 6 लड़कियां हैं जिनकी परवरिश वह खुद अकेले ही करती है। खुद अपने घर का खर्चा चलाती है। उन्होंने कई बार शो के प्रोड्यूसर और मेकर्स से उनकी बकाया सैलरी देने को कहा है, लेकिन वह उनके पैसे नहीं दे रहे हैं। वहीं अब एक्ट्रेस के सपोर्ट में एक-एक कर कई लोग आ गए हैं।

मोनिका भदोरिया

मोनिका भदोरिया

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बावरी का किरदार निभाने वाली मोनिका भदोरिया भी असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाती नजर आई। उन्होंने जेनिफर की बात का समर्थन करते हुए कहा कि असित मोदी शो पर काम करने वाले लोगों को परेशान करते हैं और यही वजह है कि उन्होंने शो को अलविदा कहा था। मोनिका ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान मेकर्स पर उनके 4 से 5 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया। मोनिका ने बताया कि उनकी फीस भी असित मोदी के पास पेंडिंग पड़ी है। वह सेट पर गुंडों की तरह रहते हैं। खुद को भगवान समझते हैं। उनमें बहुत ज्यादा गुरूर है। वह शो के एक्टर्स को परेशान करते हैं। जब मेरी मां का देहांत हो गया था, उस समय मुझे जबरदस्ती सेट पर बुलाया जाता था। मुझे ब्लैकमेल किया जाता था। वह लोग तो मेरी मां के मरने पर सिंपथी भी नहीं दिखा पाए थे।

गुरु चरण सिंह

गुरु चरण सिंह

शो मी मिस्टर सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरु चरण सिंह ने भी कुछ सालों पहले ही शो को अलविदा कहा था। गुरुचरण सिंह ने अपने पिता की तबीयत ठीक ना होने के बाद शो को छोड़ दिया था और उन्होंने शो को अलविदा कहने के बाद मेकर्स पर उनके 3 महीने के पैसे रोकने का आरोप लगाया था।

ऐसे में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी और शो के मेकर्स पर कई लोगों का पैसा हड़पने का आरोप लगा है। लगातार हो रहे खुलासे प्रोड्यूसर्स के साथ-साथ मेकर्स की भी परेशानी बढ़ा सकते हैं। वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को लेकर मच रहे बवाल में हर दिन होते खुलासे लोगों के होश उड़ा रहे हैं।

Share on