Xiaomi का Redmi A2 और A2+ हुआ लांच, सिर्फ 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदें; देखें फिचर

Xiaomi New Phone Launch, Redmi A2, Redmi A2+ Price And Feature: अगर नया फोन खरीदने के बारें में सोच रहे हैं और जेब का बजट परेशानी बढ़ा रहा है, तो बता दे कि Xiaomi ने Redmi A-सीरीज में दो कम बजट के नए स्मार्टफोन- Redmi A2 और A2+ लॉन्च कर दिये हैं। खास बात ये है कि इन दोनों ही स्मार्टफोन को कंपनी ने एंट्री लेवल सीरीज का हिस्सा हैं। बता दे कि Redmi A2 और A2+ दोनों ही मोबाइल फोन कंपनी ने पहले यूरोप में लॉन्च किया था, वहीं अब इन्हें भारत में लॉन्च किया गया है।

आ गया Redmi A2, Redmi A2+ फोन

Xiaomi ने Redmi A-सीरीज में अपने इन दोनों स्मार्टफोन्स को उतारा है। हालांकि इन दोनों फोनों में कोई खास अंतर नहीं है। मालूम हो कि स्टैंडर्ड Redmi A2 के मुकाबले इसके दूसरे फोन A2+ में कुछ खास फीचर्स दिये गए हैं। बता दे इन दोनों फोन में आपकों HD+ स्क्रीन, ऑक्टाकोर प्रोसेसर, टेक्स्चर डिजाइन के साथ-साथ इसमें 5000mAh की बैटरी पैक मिलता है। ऐसे में आइए हम आपकों Redmi के इन दोनों नए स्मार्ट फोन की कीमत और साथ ही इनके फीचर्स के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Redmi A2 सीरीज की कीमत

  • बता दे Xiaomi के रेडमी के इस धासू स्मार्टफोन में आपकों जबरदस्त RAM और स्टोरेज वेरिएंट मिल रहा है।
  • खास बात ये है कि इसके बेस मॉडल में आपकों 2GB RAM और 32GB स्टोरेज दी जा रही है।
  • बात इसकी कीमत की करें तो आप इसे सिर्फ 5,999 रुपये की कीमत पर घर ले जा सकते हैं।
  • वहीं इसके दूसरे मॉडल में 2GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है।
  • इसके टॉप वेरिएंट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज की कीमत की करें तो बता दे 7,499 रुपये का है।

इसका दूसरा लॉन्च हुआ फोन Redmi A2+ सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है। बता दे इसमें आपकों 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मिलती है। इसकी कीमत 8,499 रुपये है। इसके ये दोनों ही डिवाइस दो साल की वारंटी के साथ आते हैं। मालूम हो कि ये दोनों मॉडल आप 23 मई को Amazon.in पर खरीद सकते हैं।

क्या हैं Xiaomi के Redmi A2 और Redmi A2+ के स्पेसिफिकेशन्स?

बात इन दोनों फोन के फीचर्स की करें तो बता दे कि Redmi A2 और Redmi A2+ में आपकों 6.52-inch का IPS LCD डिस्प्ले दिया जा रहा है। इसके अलावा इसकी स्क्रीन HD+ रेज्योलूशन के साथ आ रही है, जिसके साथ इस पर फिल्म या वेब सीरीज देखने में आपकों मजा आ जायेगा। साथ ही इस फोन में आपको वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच भी मिलता है, जिसमें फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। साथ ही इसके रियर साइड में आपको फॉक्स लेदर फिनिश भी दी गई है। बात Redmi A2 और Redmi A2+ के कलर ऑप्शन की करें तो बता दे कि ये फोन आपकों सी ग्रीन, ऐक्वा ब्लू और क्लासिक ब्लैक कलर के साथ मिल रहे है।

whatsapp channel

google news

 

साथ ही ये भी जान ले कि ये दोनों ही फोन डुअल सिम सपोर्ट और माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट के साथ लॉन्च किये गए हैं। साथ ही इसमें आपकों MediaTek Helio G36 प्रोसेसर भी मिलता है। साथ ही फोन डिवाइस 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा इसमें रियर साइड में डुअल कैमरा, जिसमें पहला 8MP का मेन लेंस और एक QVGA लेंस है जबकि फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बात रेडमी के इन दोनों फोन के दूसरे फीचर्स की करे तो बता दे कि इस डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें 10W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी आपको मिल रहा है। बता दे आपकों फोन के साथ चार्जिंग के लिए माइक्रो USB पोर्ट मिलता है और साथ ही फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया गया है। मालूम हो कि रेडमी की ये डिवाइस Android 13 Go Edition पर काम करता है।

Share on