वंदे भारत के यात्रियों को रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, अब ट्रेन में मिलेगी ये सुविधा

Vande Bharat Train: हमारे देश में ट्रेन से सफर करने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. रेलवे के द्वारा भी ट्रेनों में हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराया जाता है ताकि सफर के दौरान किसी को परेशानी ना हो. गर्मियों में पानी की जरूरत पड़ती है और रेलवे के द्वारा भी अब पानी की बर्बादी रोकने के लिए खास कदम उठाया गया है.

रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को 500 मिलीलीटर यानी कि आधे लीटर पानी का बॉटल उपलब्ध कराएगी. अगर जरूरत पड़ी तो यात्रियों को फ्री में 4 से 5 बोतल आधा लीटर पानी उपलब्ध कराया जाएगा.

फ्री में मिलेगा आधा लीटर पानी का बोतल(Vande Bharat Train)

पहले वंदे भारत ट्रेन में राजधानी एक्सप्रेस के जैसे 1 लीटर पानी का बोतल यात्रियों को दिया जा रहा था.लेकिन राजधानी की तरह ज्यादा लंबी दूरी की यात्रा वंदे भारत एक्सप्रेस तय नहीं करता है.ऐसे में रेलवे ने नियम बदलते हुए इनमें आधे लीटर की बोतल देने का फैसला किया है.

Also Read:Trending News: विदेश में भी है एक पटना, क्या बिहार के पटना से है इसका नाता? जानिए यहां

whatsapp channel

google news

 

शताब्दी ट्रेन में आधा लीटर का बोतल पहले से दिया जा रहा था. शताब्दी ट्रेन वंदे भारत से भी कम दूरी तय करता है ऐसे में 1 लीटर पानी ज्यादातर यात्री खर्च नहीं कर पाते हैं. अब ट्रेनों में आधा लीटर का बोतल देने का फैसला किया गया है ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके.आपको बता दे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है.इस ट्रेन में सफर के दौरान लोगों को कोई समस्या नहीं आती है.

Also Read:Bihar News: बिहार के मिनी शिमला के नाम से मशहूर इस पर्यटन स्थल के लिए मिलेगी डायरेक्ट ट्रेन, यात्रा होगी सहूलियत

Share on