Shaktimaan Movie: मुकेश खन्ना की अपकमिंग फिल्म ‘शक्तिमान’ मे रणवीर सिंह बनेगें हीरो, जाने कब रिलीज होगी फिल्म

Shaktimaan Movie: मुकेश खन्ना को अपनी फिल्म शक्तिमान के लिए हीरो मिल गया है. बॉलीवुड का मशहूर एक्टर रणवीर सिंह बड़े पर्दे पर शक्तिमान बनने वाले हैं. सूत्रों की माने तो 2 साल के लिए रणवीर सिंह ने अपनी डेट्स बुक कर रखी है. अब वह 2 साल में DON-3 और शक्तिमान पर फोकस करने वाले हैं. मुकेश खन्ना काफी लंबे समय से जानकारी दे रहे हैं कि वह शक्तिमान पर फिल्म बना रहे हैं.

साल 2022 में मुकेश खन्ना ने सोनी पिक्चर्स इंडिया के साथ शक्तिमान फिल्म के लिए हाथ मिलाया था. एक टिजर भी रिलीज किया गया था जिसमें शक्तिमान की अनाउंसमेंट की गई थी. उस समय फैन्स इस फिल्म को लेकर काफी क्रेजी थे हालांकि यह तय नहीं हो पाया था कि शक्तिमान का रोल कौन करने वाला है. हालांकि अब तय हो गया है कि रणवीर सिंह ही शक्तिमान बनेंगे.

रणवीर सिंह बनेंगे शक्तिमान और पंडित गंगाधर

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रणवीर सिंह ही अब शक्तिमान और पंडित गंगाधर विद्याधर का रोल प्ले करने वाले हैं. शक्तिमान बनने के लिए रणवीर सिंह ने काफी बड़ी जिम्मेदारी ली है. शक्तिमान सीरियल में मुकेश खन्ना ने पंडित गंगाधर और शक्तिमान का रोल प्ले किया था और कोई भी उनकी जगह नहीं ले पाया. मुकेश खन्ना की जगह लेना रणवीर सिंह के लिए काफी चैलेंजिंग होगा.

whatsapp channel

google news

 

शक्तिमान को 1997 में दूरदर्शन पर टेलीकास्ट किया गया था और 2005 तक यह चला था. इतने साल बाद आज भी इस शो की तगड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. शक्तिमान के रूप में मुकेश खन्ना को लोग आज भी काफी मिस करते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो शक्तिमान पर बना रहे इस फिल्म को बेसिल जोसेफ डायरेक्ट करेंगे.

2025 में शुरू होगी शूटिंग

आपको बता दे 2024 के अंत तक शक्तिमान की स्क्रिप्ट पूरी हो जाएगी उसके बाद फिल्म की प्री प्रोडक्शन शुरू होगा. कहां जा रहा है कि साल 2025 में शूटिंग शुरू होगी और 2026 में किसी त्योहार के मौके पर फिल्म को रिलीज किया जाएगा.

तीन पार्ट में बनेगा यह फिल्म: Shaktimaan Movie

मुकेश खन्ना ने जून 2023 में अपने यूट्यूब चैनल पर बताया था कि शक्तिमान पर बन रही फिल्म का बजट 200 से 300 करोड़ होगा. इसे बड़े पर्दे पर एक ट्रॉयोलॉजी के रूप में लाया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हर एक पार्ट पर 300 करोड रुपए खर्च होंगे.

Share on