सरकारी नौकरी: पाटलिपुत्र विवि में गेस्ट फैकल्टी के पद खाली, इन पदों के लिए जल्द करें आवेदन

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (Patliputra University) में एक बार फिर से गेस्ट फैकल्टी के लिए वैकेंसी (Guest Faculty Vacancy In University) निकाली गई है। इस कड़ी में अभ्यर्थी 7 मई तक अपना ऑनलाइन आवेदन (Online Application Form) भर सकते हैं। इसके बाद वह इसकी हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय के मुख्यालय में लाकर जमा कर सकते हैं। बता दें मेरिट व आरक्षण के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके बाद इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।

पाटलिपुत्र विवि में गेस्ट फैकल्टी के पद खाली

मालूम हो कि इसके लिए कुलपति की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बनाई जाएगी, जो इंटरव्यू को कंडक्ट करेगी। साथ ही इंटरव्यू के बाद फाइनल चुने गए अभ्यर्थियों की सूची अंत में जारी किए जाएगी, जिन्हें गेस्ट फैकेल्टी के तौर पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में नियुक्त किया जाएगा। बता दे पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकेल्टी के लिए यह तीसरी बार वैकेंसी निकाली गई है। ऐसे में अगर आप इसका हिस्सा बनना चाहते हैं तो 7 मई से पहले अपना आवेदन जमा कर दें।

whatsapp channel

google news

 

कॉन्ट्रैक्ट के तहत होगी नियुक्ति

इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अंतर्गत शिक्षकों की गेस्ट फैकल्टी में की जा रही नियुक्ति यह पूरी तरह से कॉन्ट्रैक्ट पर टेंपरेरी व्यवस्था के मद्देनजर की जाएगी। उक्त सीटों पर शिक्षक आ जाने के बाद उन्हें कार्य से मुक्त यानी नौकरी से बहाल कर दिया जाएगा। उक्त वैकेंसी में राज्य सरकार द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन भी किया जाएगा, जिन्हें प्रति क्लास 1500 रुपए और कुल ₹50000 महीना सैलरी मिलेगी।

11 महीने यानी इस साल के जुलाई महीने से अगले साल के मई महीने तक इनका कार्यकाल रहेगा। इसके बाद हर वर्ष उन्हें अपना कॉन्ट्रैक्ट रिन्यूअल कराना होगा। बता दें इस बार यह वैकेंसी तीसरी बार निकाली गई है। इस बार भी साक्षात्कार के बाद ही नियुक्ति की जाएगी।

Share on