Rishabh Pant के एक्सीडेंट से लगा भारत को तगड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से हुए बाहर, अब कैसी है ऋषभ पंत की हालत

Rishabh Pant Health Update: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर और धुआंधार बल्लेबाज ऋषभ पंत का शुक्रवार को रोड एक्सीडेंट (Rishabh Pant Accident) हो गया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की एक टीम ऋषभ पंत का इलाज कर रही है। ऐसे में डॉक्टरों की माने तो ऋषभ पंत को क्रिकेट के मैदान में वापसी करने में लंबा समय लग सकता है। ऋषभ पंत की हेल्थ अपडेट के साथ यह तो साफ हो गया है कि फरवरी में होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह नजर नहीं आने वाले हैं। वहीं अब फैंस ऋषभ पंत (Rishabh Pant Health) की क्रिकेट के मैदान पर वापसी को लेकर लगातार सवाल करें।

Rishabh Pant

क्रिकेट के मैदान पर कब होगी ऋषभ पंत की वापसी

ऋषभ पंत की हेल्थ को लेकर सामने आ रही अपडेट के साथ यह सवाल खड़ा होने लगा है कि ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उनकी जगह पर किस को मौका दिया जाएगा। वही इस रेस में 3 लोगों का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। इस लिस्ट में केएस भारत, ईशान किशन और उपेंद्र यादव का नाम शामिल है। ऐसे में ऋषभ पंत की जगह कौन नजर आता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

रिकवरी में लग सकता है 2 से 6 महीने का समय

ऋषभ पंत का एक्सीडेंट दिल्ली से रुड़की जाते समय हुआ था। इस दौरान वे एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे। डॉक्टरों ने शुरुआत में उनकी जांच पड़ताल करने के बाद कहा था कि उन्हें 2 से 6 महीने का समय रिकवरी में लग सकता है, जिसके बाद यह साफ हो गया था कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में नजर नहीं आने वाले हैं।

whatsapp channel

google news

 

Rishabh Pant

बता दे ऋषभ पंत का इलाज मैक्स देहरादून में चल रहा है। उनकी एक्स-रे, सीटी स्कैन और एमआरआई रिपोर्ट पूरी तरह से ठीक आई है। वही शरीर में किसी भी तरह का कोई फैक्चर नहीं है। हालांकि इस दौरान उनके घुटने और टखने में कई लिगामेंट टियर के कारण वे निश्चित तौर पर काफी लंबे समय तक क्रिकेट से बाहर रह सकते हैं, क्योंकि उन्हें इससे रिकवरी करने में 2 से 6 महीने का समय लग सकता है। वहीं बीसीसीआई के सूत्रों द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक अभी ऋषभ पंत के शरीर में काफी सूजन है और जल्द ही उनके टखने और घुटने का भी एमआरआई किया जायेगा।

Share on