बिहारवासियों को मिला नए साल पर तोहफा, 88 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ तारामंडल

Taramandal In Bihar: नए साल के साथ ही बिहार वासियों को एक नए पर्यटन की सौगात मिली है, जिसके मद्देनजर दरभंगा और उत्तर बिहार के लोगों को यह नया तोहफा मिलने जा रहा है। राजधानी पटना के बाद दरभंगा में भी तारामंडल की शुरुआत होने जा रही है। दरभंगा पॉलिटेक्निक मैदान में विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से बनाए जा रहे तारामंडल का काम अपने अंतिम चरण में है। अगले 10 दिनों के अंदर यह पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा, जिसके बाद इसे छात्रों के लिए खोल दिया जाएगा।

darbhanga taramandal

88 करोड़ की लागत से बना तारामंडल

जानकारी के मुताबिक दरभंगा में बन रहे इस तारामंडल को 88 करोड़ की लागत से बनाया गया है। दरभंगा में बन रहे इस विशालकाय तारामंडल का लगभग पूरा काम हो चुका है। नए साल के दूसरे हफ्ते में इसे छात्रों के लिए खोला जा सकता है। तारामंडल का निर्माण कार्य दो चरणों में हुआ है। पहले चरण में इसमें अब तक तारामंडल और ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य कराया गया था। वही दूसरे चरण में 48 करोड़ की लागत से इसमें साइंस सिटी और एग्जिबिशन के साथ-साथ बिजली की व्यवस्था हेतु सोलर सिस्टम का निर्माण भी किया गया है।

साइंस के विद्यार्थी एवं शोधार्थियों को मिलेगा फायदा

उत्तर बिहार में खुलने वाले इस तारामंडल के साथ उत्तर बिहार और पड़ोसी देश नेपाल के लोग खासकर साइंस के विद्यार्थी एवं शोधार्थी को इसका बड़े स्तर पर फायदा मिलेगा। गौरतलब है कि शुक्रवार को भवन निर्माण विभाग की ओर से इस तारामंडल को लेकर साझा जानकारी में विभाग के सचिव कुमार रवि और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव लोकेश कुमार झा ने इसका निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द इसका काम पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कई तरह के निर्देश भी जारी किए। उदाहरण के तौर पर पानी की निकासी सड़क चौड़ीकरण लोगों के आवागमन का रेट समेत कई दिशा-निर्देशों पर जल्द से जल्द काम करने की बात कहीं।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  बिहार में बदल गया दाखिल खारिज का नियम, अब नहीं चलेगी CO की मनमानी, सरकार ने दिया नया आदेश

darbhanga taramandal

10 दिनों में खुल जाएगा दरभंगा तारामंडल

भवन निर्माण विभाग की ओर से साझा जानकारी में बताया गया है कि इसका काम लगभग पूरा हो गया है। आने वाले 10 दिनों के अंदर इसे छात्रों के लिए खोला जा सकता है। इसके बनने से उत्तर बिहार के बच्चों को काफी फायदा होगा। खासतौर पर साइंस के साइंस के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को इसका बड़े स्तर पर फायदा मिलेगा।

Share on