पेटीएम के बाद अब आरबीआई ने इस कंपनी पर लिया तगड़ा एक्शन, गोल्ड लोन देने पर लगाया रोक

पेटीएम पेमेंट्स बैंक अभी मुश्किलों के दौर से गुजर रहा है. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर तगड़ा एक्शन लिया गया है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बाद अब फाइनेंशियल कंपनी आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance) पर रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने तगड़ा एक्शन लिया है. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा इस कंपनी को गोल्ड लोन देने पर रोक लगा दिया गया है. हालांकि आईआईएफएल फाइनेंस अपने मौजूदा गोल्ड लोन कारोबार को अभी जारी रख सकता है.

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा कंपनी की गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में कुछ सुपरवाइजरी चिंताओं को देखते हुए यह बड़ा कदम उठाया गया है. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि यह कार्रवाई रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया एक्ट 1934 की धारा 45 एल(1) (बी ) के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए लिया गया है.

IIFL Finance: लोन टू वैल्यू रेश्यो में दिखी गड़बड़ी

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के अनुसार 31 मार्च 2023 तक आईआईएफएल की वित्तीय स्थिति के संदर्भ में कंपनी का निरीक्षण किया गया था. आरबीआई को इस कंपनी के लोन टू वैल्यू रेशीयों में गड़बड़ी दिखी है . केंद्रीय बैंक का कहना है कि रेगुलेटरी उल्लंघन होने के अलावा यह गतिविधि ग्राहकों के हितों को भी प्रभावित करता है. आरबीआई ने कहा है कि कंपनी के ऑपरेशन का स्पेशल ऑडिट किया जाएगा और इसके बाद प्रतिबंधों पर पुनर्विचार किया जाएगा.

Also Read: जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

whatsapp channel

google news

 

29 जनवरी को रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए थे. 29 फरवरी के बाद नए डिपॉजिट्स और क्रेडिट ट्रांजैक्शन पर आरबीआई ने रोक लगा दिया, लेकिन दोबारा केंद्रीय बैंक ने अपने फैसले पर पुनर्विचार करते हुए डेडलाइन को 15 मार्च तक बढ़ा दिया. पेटीएम पेमेंट्स बैंक से फास्ट्रेक की सुविधा भी हटा दी गई है.

Share on