How to Open NGO: समाज सेवा के लिए खोलना चाहते हैं अपना NGO? जानिए क्या है प्रक्रिया; कितना आता है खर्चा

आज के समय में अधिकतर लोग समाज सेवा करना चाहते हैं. हालांकि कुछ लोग बड़े स्तर पर समाज सेवा करते हैं और इसके लिए उन्हें NGO की जरूरत पड़ती है.आप भी अगर समाज सेवा में दिलचस्पी रखते हैं और अपना खुद का NGO खोलना चाहते हैं तो आज हम आपको NGO खोलने के प्रक्रिया (How to Open NGO) बताएंगे.

How to Open NGO: दो तरह से खोल सकते हैं NGO

NGO दो तरह से खोला जा सकता है. पहल एनजीओ ट्रस्ट होता है और दूसरा सेंट्रलाइज्ड सेक्शन 8 कंपनी. आप दोनों में से किसी भी NGO को खोल सकते हैं, लेकिन इसके पहले आपका एक उद्देश्य तय होना चाहिए कि आप लोगों के लिए किसी प्रोजेक्ट पर काम करना चाहते हैं. NGO खोलने से पहले आपको एनजीओ का नाम सोचना होगा, इसके अलावे आप उसे किस फॉर्म में खोलना चाहते हैं ये भी तय करने होते हैं.

अगर आपका लक्ष्य क्लियर होगा तो आप आसानी से NGO को खोल सकते हैं। आपको यह भी देखना होगा कि आप कहां NGO को खोलना चाहते हैं. आप अगर ट्रस्ट फॉर्म में NGO खोलना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एसडीएम के पास एप्लीकेशन देना होगा. अगर आप सेंट्रलाइज्ड सेक्शन 8 कंपनी डिसाइड करते हैं तो इसके लिए आपको कंपनी की तरह अप्लाई करना होगा.

Also Read: जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

whatsapp channel

google news

 

कितना आएगा खर्चा

NGO खोलने के लिए कई डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है। आप अगर ट्रस्ट खोलना चाहते हैं तो आपको तीन ट्रस्टी चाहिए होगा. इसके साथ ही आपको अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड की केवाईसी करनी होगी. इसके बाद आपको ट्रस्ट डीड बनाकर डिड सर्टिफाइड करके एसडीएम से अप्रूव कराना होगा.

Also Read: पेटीएम के बाद अब आरबीआई ने इस कंपनी पर लिया तगड़ा एक्शन, गोल्ड लोन देने पर लगाया रोक

वहीं अगर आप सेंट्रलाइज्ड सेक्शन 8 कंपनी खोलना चाहते है तो इसके लिए आपको दो डायरेक्टर और साथ ही पैन कार्ड, आधार कार्ड की केवाईसी करनी होगी. ट्रस्ट में आपको एक महीने का समय लगेगा वही सेंट्रलाइज्ड क्षेत्र 8 कंपनी के प्रक्रिया 20 से 25 दिनों की होती है. ट्रस्ट को रजिस्टर करने के लिए 30,000 रुपए तक का खर्च आता है वही सेंट्रलाइज्ड सेक्शन 8 कंपनी के लिए 20,000 का खर्च आता है।

Share on