‘मिर्जापुर’ के रमाकांत पंडित की पिता चलते थे प्रिंटिंग प्रेस, महज 13 साल की उम्र में टीवी जगत ली थी एंट्री

ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर जब वेब सीरीज “मिर्जापुर” ने दस्तक दी तो लोगों ने इसे खूब प्यार दिया। इस सीरीज में निभाये गए हर एक किरदार लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे फिर चाहे वह गुड्डू पंडित का रोल निभाने वाले अली फैज़ल हो या फिर कालीन भईया का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी। इस सीरीज में हर एक किरदारों ने अपने अभिनय की छाप लोगों के दिलों दिमाग पर छोड़ी।

इन्ही किरदारों में से एक थे गुड्डू पंडित के पिता रमाकांत पंडित का किरदार निभाने वाले राजेश तैलंग। राजेश तैलंग मिर्जापुर में अपने जबरदस्त अभिनय से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में ना सिर्फ सफल रहे बल्कि अपने एक्टिंग का लोहा भी मनवाया। तो चलिए आज हम आपको रमाकांत पंडित यानी कि राजेश तैलंग के बारे में कुछ बातें बताते हैं जो शायद ही आप जानते होंगे।

मूल रूप से राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले राजेश तैलंग के पिता एक प्रिंटिंग प्रेस चलाते थे और उनके दादा यानी कि पंडित गोविंद लाल गोस्वामी एक जाने माने तबला वादक थे। बचपन से ही एक्टिंग मे रुचि रखने वाले राजेश को महज 13 साल की उम्र में टीवी जगत में एंट्री मिल गई थी और उन्हें टीवी सीरियल ‘ढाई अक्षर’ में काम करने का मौका मिला था। लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था और सबसे पहले अभिनय सीखने पर तवज्जों दी और एनएसडी की बारीकियों को सीखा। एक्टिंग सीखने के बाद राजेश ने कई फिल्मों और सीरिअल्स में अपने अभिनय की कला दिखाई।

इस वजह है चर्चा मे

हालांकि इन दिनों राजेश अपनी फिल्मों को लेकर नही बल्कि अपनी एक तस्वीर को लेकर चर्चा में है। बता दें की हाल ही में राजेश ने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा की है जो काफी वायरल हो रही है और लोगों के बीच खूब सुर्खियों में है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन तस्वीरों में एक्टर लड्डू बेचने की एक्टिंग कर रहे हैं और इससे भी ज्यादा खास बात ये है कि राजेश ने अपने फ़ोटो में अभी के हालात को देखते हुए एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है जो लोगों का ध्यान अपनी और खींच रहा है। राजेश ने कैप्शन में लिखा हैं कि ‘लॉकडाउन खुले, कोरोना जाए तो फिर धंधे पे लगें।’

whatsapp channel

google news

 

तो वही लोग भी राजेश के इस अंदाज़ को खूब पसंद कर रहे हैं। कुछ ने तो उनके इस पोस्ट पर मजे भी लेना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने राजेश के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि कितने की प्लेट भइया। तो वही एक ने लिखा कि अभी स्टोर कर लीजिए। आपको बता दें कि इस तरह के कमैंट्स की एक्टर के पोस्ट पर लाइन लगी हुई है।

इन सीरिज मे भी काम

इसके अलावा अगर बात करें राजेश तैलंग के फिल्मी करियर की तो अबतक एक्टर ने ‘हजार चौरासी की मां’, ‘देव’, ‘मंगल पांडे’, ‘सिद्धार्थ’, ‘फैन्टम’, ‘मुक्काबादज, ‘कमांडो 3’, ‘पंगा’ जैसी फिल्म और ‘क्रेकडाउन’, ‘मिर्जापुर’, ‘सलेक्शन डे’, ‘दिल्ली क्राइम’ और ‘बंदिश बैंडिट’ जैसी वेब सीरीज में काम किया है। इतना ही नही साल 2013 में राजेश को अपनी फिल्म “सिद्धार्थ” के लिए कनाडियन स्क्रीन अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट भी किया गया था।

Share on