Abortion Rights: प्रेग्नेंट महिलाएं अब नहीं करा सकेंगी अबॉर्शन, SC के फैसले पर भड़कीं प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अक्सर सोशल मुद्दों पर अपनी राय रखती नजर आती है। वहीं अब इस कड़ी में प्रियंका चोपड़ा में महिलाओं के गर्भपात (Priyanka Chopra On Abortion Rights) पर सुनाए गए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए पोस्ट शेयर किया है। प्रियंका चोपड़ा ने सुप्रीम कोर्ट (America SC On Abortion Right) के इस फैसले पर आपत्ति जाहिर करते हुए अपना पक्ष रखा है।

Priyanka Chopra

अमेरिकी SC के फैसले पर भड़कीं प्रियंका चोपड़ा

गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक रो बनाम वेड के फैसले को पलट दिया है कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए कहा कि कोई भी महिला अब बिना इजाजत के अबॉर्शन नहीं करा सकती है। कोर्ट के इस फैसले पर प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में काफी लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया। इस दौरान उन्होंने दो स्टोरीज शेयर की। पहली स्टोरी में उन्होंने एक कार्टून पोस्ट किया और दूसरी स्टोरी में उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा का पोस्ट शेयर किया है।

Priyanka Chopra Post

whatsapp channel

google news

 

मिशेल ओबामा ने भी कोर्ट के फैसले को बताया गलत

बता दे प्रियंका चोपड़ा के साथ-साथ पूर्व राष्ट्रपति ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा भी कोर्ट के इस फैसले का विरोध कर रही हैं। मिशेल ओबामा ने अपने बयान में कहा कि कोर्ट के इस फैसले से उनका दिल टूट गया है। एक टीनएज लड़की जो अपना स्कूल भी पूरा करने की स्थिति में नहीं होती, उसे नहीं पता होता कि वह अपनी जीविका कहां से चलाएगी। केवल इसलिए क्योंकि कानून उसके बच्चा पैदा करने के अधिकार पर फैसला लेगा, अब ऐसी महिलाओं को बच्चा पैदा करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ऐसी बच्चियां जो उनका पालन पोषण भी नहीं कर सकती उनके पेरेंट्स अपने बच्चों का भविष्य बर्बाद होते देखेंगे। इनकी मदद हेल्थ केयर के लोग भी नहीं कर पाएंगे, क्योंकि उन्हें जेल का डर होगा।

प्रियंका चोपड़ा, मिशेल ओबामा के अलावा भी कई हस्तियों ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का विरोध किया है। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के प्रेग्नेंट महिलाओं के अबॉर्शन के मामले पर दिए गए इस फैसले में कहा गया है कि कोई भी महिला अब बिना इजाजत अबॉशन नहीं करवा सकती है, जो कि अब महिलाओं के लिए एक नई परेशानी की वजह बन सकता है।

Share on