बिहार विधानसभा में गूंजा अग्निपथ स्कीम वापस लेने की मांग, मानसून सत्र के दूसरे दिन हुआ जमकर हंगामा

बिहार (Bihar) में अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) का विरोध एक बार फिर से शुरू हो गया है। बिहार विधान मानसून सत्र के दूसरे दिन जमकर हंगामा (Agnipath Yojana Hangama) हुआ।  सोमवार को मानसून सत्र ( Bihar Vidhansabha Monsoon Satra 2022) के दूसरे दिन विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने जैसे ही राष्ट्रीय जनता दल पार्टी की अवधि चौधरी को बोलने को कहा,‌ विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भर्ती की नई स्कीम के विरोध में नारेबाजी करनी शुरू कर दी। अध्यक्ष लगातार विपक्ष के सदस्यों से अपील कर रहे थे कि बारी-बारी से अपनी बात रखें, लेकिन इसका कोई असर नहीं दिखा। हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही संचालित होती रही। इससे पहले विधानसभा से बाहर विधानसभा कैंपस में विधान पार्षदों और विधायकों ने विरोध (Agnipath Yojana Hangama in Bihar Vidhansabha) किया।

Agnipath Yojana Hangama in Bihar Vidhansabha

अग्निपथ योजना पर बिहार विधानसभा में हंगामा

राजद, कांग्रेस एवं वाम दलों के विधायकों ने सेना बहाली प्रक्रिया में सरकार के अग्निपथ स्कीम का विरोध किया। राजद के विधायकों का कहना है कि इस स्कीम से युवाओं की हक मारी हो रही है। बेरोजगार की कोई चिंता सरकार को नहीं है। कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि युवाओं के लिए अग्निपथ योजना धोखा है। विधायक ने कहा कि भारत सरकार के मंत्रियों ने लगातार अपने बयान से सेना बहाली में बहाल होने वाले युवाओं का मनोबल गिराया है।

Agnipath Yojana Hangama in Bihar Vidhansabha

whatsapp channel

google news

 

विधानसभा मानसून सत्र के दौरान हुआ जमकर हंगामा

मानसून सत्र के दूसरे दिन जैसे ही विधानसभा की कार्रवाई शुरू हुई, पूरा विपक्ष आसन के सामने आ गया और जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। अग्नीपथ स्कीम को वापस लेने की डिमांड करते हुए सदस्य विशेष चर्चा पर बल दे रहे थे। इस दौरान सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। पूरी तरह प्रश्नकाल प्रभावित रहा। सबसे ज्यादा हंगामा वामदलों के विधायक कर रहे थे। अध्यक्ष ने कहा कि कार्यमंत्रा कमेटी की बैठक में सदस्यों के पक्ष की बात हुई है, लेकिन कोई सदस्य मानने को राजी नहीं थे। इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने अपने दफ्तर में सभी गुटों के विधायकों के साथ मीटिंग कर सत्र को सुचारू रूप से संचालन में सहयोग करने को कहा।

Share on