पटना में जेपी गंगा पथ के पास बनेगा वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर, गोवा जैसे मोटर बोट का ले सकेंगे लुत्फ

हाल के दिनों में पटना वासियों को कई टूरिस्ट स्पोर्ट की सौगात मिली है। पर्यटन (Patna Tourism) के दृष्टिकोण से पटना दिन-ब-दिन काफी तेजी से बढ़ रहा है। अब पटना का पहला वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर जेपी गंगा पथ (JP Ganga Path) के एंट्री गेट पर बनने जा रहा है। इसके लिए सरकार के अफसरों ने चर्चा करना शुरू कर दिया है। पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Dr. Chandrashekhar Singh)ने बताया कि बड़ी तादाद में जेपी पथ के मुहाने जनार्दन घाट पर लोगों का जनसैलाब उमड़ रहा है। सूर्यास्त के वक्त गंगा का दृश्य बेहद दर्शनीय है। शहरवासियों की बड़ी तादाद में एकत्रित हो रही भीड़ को देखते हुए वाटर स्पोर्ट्स (Water Sports On Ganga Ghat) बनाने के लिए शीघ्र ही पर्यटन विभाग (Tourism Department) को प्रस्ताव दिया जाएगा।

Patna Ganga Ghat Boat Club

पटना के गंगा घाट पर बन रहा मोटर बोट सेंटर

बताते चलें कि पटना में वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स के निर्माण हो जाने के बाद यहां आने वाले सैलानी जेट स्की स्कूटर, क्याक, मोटर बोट एक्टिविटी और टायराइड आदि का लुत्फ उठा सकेंगे। अधिकारी बताते हैं कि तेज स्पीड में चलती बोट (Patna Ganga Ghat Boat Club) से बंधा पैराशूट के मदद से आसमान में आदमी उड़ता है। बोट के पीछे से एक आदमी को खींचा जाता है फिर दूसरे छोर की तेज गति वाले नाव में बांधा जाता है। जब बोट दौड़ती है तब उस में बैठा टूरिस्ट पानी में रस्सी की मदद से कंट्रोल बनाने का प्रयास करता है।

Patna Ganga Ghat Boat Club

सभ्यता द्वार को जेपी गंगा पथ से जोड़ा जाना है। गाड़ियों को खड़े करने यानि पार्किंग के लिए एएन सिन्हा इंस्टीच्यूट से सभ्यता द्वार के बीच में ही मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण की घोषणा की गई है। गाड़ी खड़ी करने के बाद पर्यटक सभ्यता द्वार को देखने पैदल ही निकल पड़ेंगे। पर्यटन के दृष्टिकोण से इन तालाबों को विकसित करने के लिए बिहार राज्य पथ विकास निगम के एक्सपर्टों से राय मांगी गई है। इंजीनियरों का कहना है कि तालाब हमने नहीं बनाया है। जब सड़क का निर्माण हो रहा था तब खुद ब खुद तलाब विकसित हो गया है। इसका सौंदर्यीकरण करने के लिए विभाग के स्तर पर चर्चा का दौर शुरू हो गया है।

whatsapp channel

google news

 
Share on