Physics Wallah अलख पांडे की नेटवर्थ उड़ा देगी होश, कैसे खड़ी की 8,000 करोड़ की कंपनी, दिलचस्प है कहानी

Physics Wallah Alakh Pandey Net Worth: ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म फिजिक्स वाला के फाउंडर और सीईओ अलख पांडे ने 22 फरवरी को शिवानी दुबे संग शादी की है। दोनों की सगाई से लेकर शादी की सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दे दोनों की सगाई दिल्ली में हुई थी और शादी सेरेमनी भी दिल्ली के फाइव स्टार होटल में हुई। अलख पांडे ने अपनी शादी की जानकारी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की। मूल रूप से अलख और शिवानी दोनों ही उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। शिवानी पेशे से जर्नलिस्ट है और पॉलिटिकल और कल्चरल मामलों पर लिखना पसंद करती है। वहीं दूसरी और अलख पांडे का नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है। अलख पांडे देश की सबसे बड़ी एडुकेट यूनिकॉर्न कंपनी फिजिक्स वाला के संस्थापक है।

Physics Wallah Alakh Pandey

फिजिक्स वाला के संस्थापक अलख पांडे के सफलता की कहानी

अलख पांडे के कामयाबी का यह सफर बीते कई लंबे संघर्षों से होकर गुजरा है, जिसका खुलासा खुद फिजिक्स वाला अलख पांडे ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उनका घर तक बिक गया था। इसके बाद उन्होंने आठवीं क्लास में रहते हुए बच्चों को कोचिंग देना शुरू कर दिया था। कॉलेज के दौरान वह कानपुर के प्राइवेट कोचिंग सेंटर में भी पढ़ाने लगे थे। ऐसे में उन्हें अपनी पढ़ाई भी छोड़नी पड़ी थी।

Physics Wallah Alakh Pandey

whatsapp channel

google news

 

कितने करोड़ के मालिक हैं फिजिक्स वाला अलख पांडे

बात फिजिक्स वाला अलख पांडे की नेटवर्थ की करें तो बता दें कि ऑनलाइन कोचिंग देकर बच्चों को पढ़ाने वाले फिजिक्स वाला टीचर अलख पांडे की सफलता का सफर साल 2014 में यूट्यूब पर शुरू हुआ, जहां उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल बनाया। इस चैनल पर अपने पूरे लेक्चरर्स को अपलोड करने के साथ में बच्चों को अनोखे तरीके से पढ़ाने लगे। सोशल मीडिया पर कुछ ही दिनों में उनके फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ने लगी। इसके बाद उन्होंने अपना नया कोचिंग सेंटर फिजिक्स वाला शुरू किया जिसने 1 महीने के अंदर 10,000 बच्चों को एडमिशन दिया। आज उनकी एडुकेट कंपनी का टर्नओवर 8000 करोड़ का है।

Physics Wallah Alakh Pandey

बता दे अलख पांडे की एडुकेट फर्म 2017 में ही यूनिकॉर्न की लिस्ट में शामिल हो गई थी। फिजिक्स वाला यूट्यूब चैनल पर फिजिक्स बायोलॉजी मैथ और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई कराई जाती है। फिजिक्स वाला यूट्यूब चैनल के आज 69 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है। इसके अलावा एंड्राइड प्ले स्टोर पर इसे 50 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड भी कर चुके हैं।

Physics Wallah Alakh Pandey

जब ठुकराया करोड़ों का सैलरी पैकेज

यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि फिजिक्स वाला अलख पांडे को कई बार करोड़ों के सैलरी पैकेज भी टीचर की जॉब के लिए ऑफर हुए हैं, लेकिन उन्होंने ना सिर्फ उन पैकेज को ठुकराया, बल्कि अपना कुछ कर दिखाने का जज्बा लेकर फिजिक्स वाला की शुरुआत की और अपनी सफलता की कहानी लिखी। साल 2017 में यूनिकॉर्न की लिस्ट में शामिल होने के साथ मिली पहली कामयाबी के बाद आज उनका टर्नओवर 8000 करोड़ का है।

Share on