Physics Wallah Wife: कौन हैं फिजिक्स वाला अलख पाण्डेय की पत्नी शिवानी दुबे, कितनी है पढ़ी-लिखी?

Who is Physics Wallah Wife Shivani Dubey: फिजिक्स के मशहूर टीचर अलख पांडे ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड शिवानी दुबे संग सात फेरे लिए हैं। इस बात की जानकारी खुद फिजिक्सवाला प्लेटफार्म पर शादी की तस्वीरों के साथ अलख पांडे ने साझा की है। फिजिक्सवाला के नाम से मशहूर अलख पांडे की शादी की खबर सुनने के बाद से ही उन्हें पसंद करने वाले लोग जानना चाहते हैं कि आखिर उनकी पत्नी कौन है? क्या करती हैं और कितनी पढ़ी लिखी है? आइए हम आपको शिवानी दुबे के बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

Physics Wallah Wife Shivani Dubey

कौन है फिजिक्स वाला की पत्नी शिवानी दुबे?

अलख पांडे की पत्नी का नाम शिवानी दुबे है और वह मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली है। बता दे अलख पांडे भी प्रयागराज के ही रहने वाले हैं। दोनों की पढ़ाई यही हुई थी और शुरुआती पढ़ाई यहां से पूरी करने के बाद शिवानी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में केमिस्ट्री में मास्टर्स की पढ़ाई करने चली गई थी। अलख पांडे की पत्नी शिवानी दुबे की दो बहने भी हैं, जिनका नाम हिमानी दुबे और पल्लवी दुबे है।

Physics Wallah Wife Shivani Dubey

whatsapp channel

google news

 

क्या करती है शिवानी दुबे?

बात शिवानी दुबे के प्रोफेशन की करें तो बता दें कि शिवानी दुबे पेशे से एक फ्रीलांस पत्रकार है। आमतौर पर वह ट्रेंडिंग राजनीति से लेकर कई अन्य विषयों पर लिखती है। कुछ साल पहले तक वह निजी प्लेटफॉर्म पर भी काम करती थी, जहां से उन्होंने अपने पत्रकारिता जगत के करियर की शुरुआत की थी।

Physics Wallah Wife Shivani Dubey

कौन है फिजिक्स वाला अलख पांडे?

अलख पांडे को दुनियाभर में फिजिक्स वाला टीचर के नाम से जाना जाता है। वह यूट्यूब पर बच्चों को पढ़ाते हैं। उनका पढ़ाने का नजरिया बच्चों को बेहद अलग लगता है और पसंद भी आता है। बीते कुछ सालों के सफर में उन्होंने अपने बिजनेस स्टार्टअप को 8000 करोड़ तक पहुंचा दिया है। बता दें उनका बिज़नस यूनिकॉर्न में भी शामिल हो गया था। मौजूदा समय में उनकी एडुकेट कंपनी भारत की सबसे बड़ी एजुकेशन कंपनियों में से एक है। पढ़ाई के साथ-साथ फिजिक्सवाला ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरी है। हाल ही में उन्होंने अपने गर्लफ्रेंड शिवानी दुबे संग शादी की है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है।

Physics Wallah Wife Shivani Dubey

बता दे अलख पांडे ने साल 2014 में अपना यूट्यूब चैनल फिजिक्स वाला शुरू किया था और इसी पर वह बच्चों को फिजिक्स पढ़ाने लगे। इसके बाद उन्होंने अपनी एडुकेट कंपनी की नींव रखी और इस कंपनी को अपने कड़ी मेहनत से यूनिकॉर्न कंपनी की सूची में शामिल किया। मौजूदा समय में उनकी कंपनी देश की सबसे बड़ी एजुकेशन कंपनी मानी जाती है।

Share on