रात में खींची गई तस्वीरों में क्यों आखों का रंग हो जाता है लाल ? जानिए इसके पीछे की वजह

Photography Tips: फोटो खिंचवाना लोगों की हमेशा से शौक रहा है. पहले के जमाने में लोग बड़े-बड़े कैमरे से फोटो खिंचवाया करते थे। लोग बड़े शौक से स्टूडियो में फोटो खिंचवाने के लिए जाया करते थे परंतु आज कल जब स्मार्टफोन में अच्छे-अच्छे कैमरे मिल रहे हैं तो लोग हर एक छोटे पल को कैमरे में कैद करने में नहीं हिचकते। हर एक छोटे-बड़े मूवमेंट पर लोग फोटो खींचा करते हैं क्योंकि यह अब बेहद आसान हो गया है साथ में कम खर्चीला भी हो गया है। इसके अलावा हमेशा हाथ में होने की वजह से लोग बिना वजह भी फोटो खींचाकरते हैं।

सुबह हो या दोपहर या फिर रात तस्वीरें फोटो खींचने का सिलसिला चलते ही रहता है, लेकिन कभी आपने गौर किया है कि रात के वक्त जब आप किसी की तस्वीर खींचते हैं तो व्यक्ति की आंख तस्वीर में लाल दिखाई देती है, यह लाल आंखें किसी अच्छी तस्वीर को बिगाड़ देती है। ऐसा हर तस्वीर के साथ नहीं होता लेकिन ज्यादातर तस्वीर में लाल रंग की आंखें दिखाई देती है, जिसकी वजह से यह बेहद ही भद्दा लगता है।

क्यों आखों का रंग हो जाता है लाल: Photography Tips

एक्सपर्ट का मानना है कि ऐसा सब कुछ प्रकाश की वजह से हो जाता है। रात में कम लाइट होने की वजह से आंखों की पुतलियां फैली हुई होती है। जब उन पर कैमरे की फ्लैश की लाइट पड़ती है तो आंख का रंग लाल हो जाता है।

इसे आसान भाषा में इस तरह से समझ सकते हैं कि जब रात में फोटो क्लिक करते हैं तो फ्लैशलाइट ऑन रहता है जिसकी रोशनी आंखों पर पड़ने पर उसकी पुतली सिकुड़ने लगती है हालांकि फ्लैशलाइट की रफ्तार इतनी तेज होती है की पुतली के सिकुड़ने से पहले ही लाइट आंखों के भीतर चली जाती है। फिर होता यह है की पुतली के पीछे खून उस लाइट की वजह से लाल दिखाई देने लगता है।

whatsapp channel

google news

 

इस प्रक्रिया को choroid कहते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि इसे कैसे बच सकते हैं इससे बचने के लिए आपको फोटो खिंचवाते समय सीधे कैमरे को देखना नहीं चाहिए, इससे फ्लैश की लाइट सीधे आंखों में नहीं पड़ेगी और आपकी तस्वीर में लाल नहीं दिखाई देगी ।

Share on