चिरंजीवी और वैजयंती माला को पद्म विभूषण, इन स्टार्स को पद्म भूषण से किया गया सम्मानित

Padma Awards 2024: पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. सिनेमा जगत के दिग्गजों को भी इस बार इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा. चिरंजीवी और वैजयंती माला को पद्म विभूषण दिया जाएगा वहीं दूसरी तरफ मिथुन चक्रवर्ती, उषा उतथूप को पद्म पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.

आपको बता दे की चिरंजीवी, वैजयंती माला और उषा को पहले भी पद्म पुरस्कार दिया गया है. साल 2006 में चिरंजीवी को पद्म भूषण और वैजयंती माला को 1968 में पद्मश्री और उषा को 2011 में पद्मश्री से नवाजा गया था.

वैजयंती माला को मिलेगा पद्म विभूषण

वैजयंती माला के बारे में बात करें तो उन्होंने तमिल सिनेमा से अपने करियर की शुरूआत किया. इसके बाद हिंदी सिनेमा में भी जगह बनाई. वह जितनी अच्छी एक्ट्रेस है उतनी ही अच्छी डांसर भी है. वैजयंती माला ने अपने करियर में कई सक्सेसफुल फिल्में किया है जिसमें संगम मधुमती देवदास फूलों की सेज लीडर आदि शामिल है.

चिरंजीवी को दिया जाएगा पद्म विभूषण

चिरंजीवी के बारे में बात करें तो 1978 में सिल्वर स्क्रीन से उन्होंने डेब्यू किया था. 2008 में चिरंजीवी पॉलिटिक्स से जुड़े थे और वह केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री के रूप में देश की सेवा कर चुके हैं. बात अगर चिरंजीवी के फिल्मों की करें तो वह आचार्य गॉडफादर इंद्र रूद्र वीणा और टैगोर जैसी हिट फिल्में दिए हैं.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: जमीन के बाद अब ‘आसमान में सड़क’ बनाएगें नितिन गडकरी, 1.25 लाख करोड रुपए होगा खर्च, जानिए क्या है तैयारी

उषा, मिथुन, विजयकांत को मिलेगा पद्म भूषण

मिथुन को पहली बार पद्म पुरस्कार दिया जा रहा है, वही दिवंगत विजयकांत की मेहनत और आर्ट्स की दुनिया में योगदान के लिए उन्हें पद्म भूषण दिया जाएगा. पिछले साल 28 दिसंबर को उनका निधन हो गया.

Share on