Nitin Gadkari: जमीन के बाद अब ‘आसमान में सड़क’ बनाएगें नितिन गडकरी, 1.25 लाख करोड रुपए होगा खर्च, जानिए क्या है तैयारी

Nitin Gadkari: सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की निगाह अब आसमान में सड़क बनाने की तरफ है. जमीन पर सड़क और एक्सप्रेसवे का जाल बिछाने के बाद अब उनका अगला लक्ष्य लोगों को आसमान के रास्ते सैर कराने का है. ऐसे दुर्गम रास्ते जहां सड़क मार्ग से जाना पॉसिबल नहीं है उन चुनौती भरे रास्तों पर भी नितिन गडकरी के द्वारा सड़क बनाया जाएगा.

इसके लिए सवा लाख करोड रुपए खर्च किए जाएंगे. नितिन गडकरी ने नेशनल रोपवे डेवलपमेंट प्रोग्राम जो की पर्वतमाला परियोजना का हिस्सा है इसके अंतर्गत देश भर मे 200 प्रोजेक्ट बनाने का लक्ष्य रखा है. इसे 5 साल में बना कर तैयार कर लिया जाएगा और इस प्रोजेक्ट पर लगभग सवा लाख करोड रुपए खर्च होंगे.

नितिन गडकरी ने कहा कि इसके लिए धन की व्यवस्था सरकार के साथ-साथ प्राइवेट कंपनियों के द्वारा भी की जाएगी. इस परियोजना को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए पूरा किया जाएगा.

शहरो के लिए भी बनाया जाएगा रोपवे– Nitin Gadkari

नितिन गडकरी ने कहा कि रोपवे व्यवस्था सिर्फ पहाड़ी स्थलों पर पर्यटन बढ़ाने के काम नहीं आएगा बल्कि शहरी क्षेत्र के लिए यह ट्रांसपोर्ट के रास्ते को सुगम बनाएगा. उन्होंने कहा कि मेरा पूरा विश्वास है कि रोपवे का निर्माण देश की टूरिज्म बढ़ाने के साथ नौकरियां पैदा करेगी साथी ट्रैफिक की समस्या को खत्म करेगी.

whatsapp channel

google news

 

यह बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट

नितिन गडकरी ने कहा कि भारत में लगभग 12000 किलोमीटर के रोपवे प्रोजेक्ट की तैयारी की जाएगी. यह दुनिया का सबसे बड़ा रोपवे प्रोजेक्ट बनेगा. आपको बता दे कि देश का 30 फ़ीसदी हिस्सा पहाड़ और जंगलों से घिरा है.यहां पर सड़क या रेल मार्ग नहीं बनाया जा सकता इसलिए रोपवे के जरिए यहां पर रास्ता बनाया जाएगा.

Also Read: फास्टटैग में नहीं है बैलेंस तो भी टोल पार कर लेगी आपकी कार, जाने फास्टटैग से जुड़ा ये नियम

अभी चल रहा है कई प्रमुख प्रोजेक्ट्स पर काम

नितिन गडकरी ने कहा कि कई चुनौती पूर्ण प्रोजेक्ट पर अभी काम किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि हेमंत कुंड साहब, केदारनाथ और बद्रीनाथ जैसे दुर्गम पहाड़ी रास्ते इसमें शामिल है. केदारनाथ रोपवे की ऊंचाई 3600 मीटर है जबकि 10000 किलोमीटर यह लंबा होगा. 1 घंटे में 3600 लोगों को इससे ले जाने की क्षमता होगी. पहाड़ी एरिया में एरोप्लेन बनाने के साथ ही देश का पहला अर्बन रोपवे तैयार होगा.

Share on