PM Suryodaya Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है? कौन इसमें कर सकता है आवेदन, कैसे मिलेगा फायदा?

PM Suryodaya Yojana: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले अपना कदम ग्रीन एनर्जी के तरफ बढ़ाया था. अयोध्या से लौटकर प्रधानमंत्री मोदी जैसे ही अपने आवास पहुंचे उन्होंने सबसे पहले एक करोड़ घरों को सोलर रूफ टॉप देने का वादा किया. प्रधानमंत्री मोदी सूर्योदय योजना को लांच किया.

जानिए क्या है सूर्योदय योजना (PM Suryodaya Yojana)

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के जरिए एक करोड़ निम्न मध्यम आय वाले परिवार के घरों के छत पर सोलर पैनल लगाया जाएगा. जिससे सूर्य की रोशनी में चार्ज होकर लोगों को घरों को बिजली मिलेगा. इसको लगाए जाने के बाद बिजली के खपत में कमी आएगी वहीं लोगों को बिजली कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर बिल भरने तक की परेशानियां से छुटकारा मिलेगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग पर बने अपने आवास से संबंधित विभाग की मीटिंग बुलाई थी और कहा कि हर वे घर जिनके यहां छत है उन्हें सूर्य की एनर्जी का फायदा मिलेगा. इससे लोगों का बिजली बिल कम आएगा. उन्होंने कहा कि सूर्य एनर्जी का फायदा लोगों को मिलेगा और लोगों को काफी फायदा होगा. इससे भारत आत्मनिर्भर बनेगा.

इसके अलावा भी जिन लोगों के घरों के छतों पर पर्याप्त जगह है उसका यूज़ भी इसी बहाने हो जाएगा. इसके साथ ही सोलर रूफटॉप सिस्टम का फायदा यह भी होता है कि इसमें भारी रकम बार-बार खर्च नहीं करना होता है. थोड़ा बहुत पैसा खर्च करके आप अपने छत पर इसकी शुरुआत कर सकते हैं और मेंटेनेंस में भी कम खर्च आता है.

whatsapp channel

google news

 

प्रधानमंत्री ने सूर्योदय योजना को लेकर कही ये बड़ी बात

22 जनवरी के शाम को प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक पोस्ट किया और लिखा ” सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते रहे. आज अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा संकल्प और आगे बढ़ा। अब भारत वासियों के छत पर सोलर रूफटॉप सिस्टम का फायदा मिलेगा.

किसे मिलेगा सूर्योदय योजना का फायदा

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उसी दिन प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा फैसला लिया और कहा कि काम और मध्यम आय वाले लोगों को सूर्योदय योजना का फायदा मिलेगा. इस योजना के अंतर्गत लोअर मिडल इनकम क्लास के लोगों के घर में सोलर एनर्जी से बिजली पहुंचाया जाएगा.

कैसे कर सकते हैं इसके लिए अप्लाई

सरकार ने इसके लिए कोई ऑफिशियल वेबसाइट या पोर्टल अभी तक ऐलान नहीं किया है लेकिन जल्दी इसके लिए ऑफिशल पोर्टल का ऐलान होगा. इसका आवेदन सरकारी पोर्टल नैशनल पोर्टल फॉर रूफटॉप सोलर (National Portal for Rooftop Solar) पर कर सकते हैं. तो आईए जानते हैं इसके लिए आप कैसे आवेदन करेंगे….

  • सबसे पहले आपको ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा और रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन करते ही आपका अपना अकाउंट बन जाएगा और उसे पर लॉगिन करना होगा साथ ही जरूरी जानकारी जैसे इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, सब कुछ अपलोड करना होगा.
  • इसके बाद आपको सरकार की तरफ से उन रजिस्टर्ड विक्रेता के लिस्ट मिलेगी जो आपके इलाके में उपलब्ध है.
  • लिस्ट में विक्रेता को सेलेक्ट करने के बाद आपको आवेदन अप्रूवल के लिए DISCOM के पास पहुंचना होगा.
  • जैसे ही आपका अप्रूवल मिलेगा आप सोलर प्लांट लगता सकेंगे और जैसे ही सोलर प्लांट इंस्टॉल होगा प्लांट के डिटेल्स आपके ऑफिशल वेबसाइट पर सबमिट करनी होगी और नेट मीटर अप्लाई करना होगा.
  • अंतिम स्टेप यह होगा कि आपको पोर्टल के जरिए ही बैंक अकाउंट डिटेल्स और कैंसल्ड चेक सबमिट करना होगा. कुछ दिनों मे सरकार की तरफ से आपको फायदा मिल जाएगा.

Also Read: जमीन के बाद अब ‘आसमान में सड़क’ बनाएगें नितिन गडकरी, 1.25 लाख करोड रुपए होगा खर्च, जानिए क्या है तैयारी

कौन-कौन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत

इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा.तो आईए जानते हैं उन डॉक्यूमेंट के बारे में विस्तार से…

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बिजली का बिल
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक डिटेल
  • पासपोर्ट साइज फोटो
Share on