Fastag: फास्टटैग में नहीं है बैलेंस तो भी टोल पार कर लेगी आपकी कार, जाने फास्टटैग से जुड़ा ये नियम

Fastag: NHAI के द्वारा टोल प्लाज़ा पार जाम से निपटने के लिए अब fastag इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपके पास चार पहिया गाड़ी है तो आपकी गाड़ी में फास्ट टैग जरुर लगा होगा. फास्ट टैग एक वाहन पर टैग का पता लगाने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी टेक्नोलॉजी डिवाइस का उपयोग करता है और वह टोल टैक्स की राशि लिंक किए गए डिजिटल वॉलेट से राशि काट लेता है. कई बार ऐसा होता है कि आपके वालेट मे पैसे कम होते हैं। ऐसे मे जब आपके फास्ट टैग अकाउंट मे टोल राशि से कम बैलेंस तो भी आप टोल पार सकते है। आइये बताते हैं ज्यादा डिटेल्स-

खत्म कर दिया मिनिमम बैलेंस का शर्त

फरवरी 2021 में NHAI के तरफ से निजी वाहनों के लिए फास्ट टैग में मिनिमम बैलेंस रखने की शर्त को खत्म कर दिया था हालांकि कमर्शियल गाड़ियों के लिए अभी भी मिनिमम बैलेंस के लिए शर्त है.

Fastag में अगर कम बैलेंस हो तो कैसे टोल से पार होगी कार

अगर आपका फास्ट टैग में उतना बैलेंस नहीं है जितना रुपए का टोल काटना है तो फिर भी आप टोल पार कर सकते हैं लेकिन इसकी एक सीमित सीमा है. अगर इस सीमित सीमा के बाद आप टोल पार करने की कोशिश करते हैं तो आपकी कार्ड को ब्लैकलिस्टेड कर दिया जाएगा.

जरूरत पड़ने पर पुलिस कर सकती है आपकी गाड़ी को ट्रैक

अगर आप नेशनल हाईवे एक्सप्रेसवे पर किसी आपातकाल स्थिति में फंसे हैं और फास्ट टैग एक्टिव है तो रेडियो फ्रीक्वेंसी की मदद से पुलिस आपका फास्ट ट्रैग का लोकेशन पता कर सकता है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: FASTag KYC: 31 जनवरी तक जरूर करा लें फास्टैग की केवाईसी, वरना देना पड़ेगा दोगुना टोल

हाईवे पर जाने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान

अक्सर लोग जल्दी बाजी में घर से निकल जाते हैं और टोल पर जाने के बाद उन्हें पता चलता है कि उनके फास्ट टैग में बैलेंस नहीं है. इस स्थिति में परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए जब भी आप घर से निकले तो फास्ट टैग का बैलेंस देख ले.

Share on