Bihar: महिला पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी, मिलेगी मनचाही पोस्टिंग, नई तबादला नीति जल्द

Bihar: बिहार की महिला पुलिस कर्मियों को बहुत ही जल्द बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. बिहार सरकार के द्वारा जल्द ही तबादला नीति पर काम किया जाएगा और इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. यह नीति लागू होने के बाद बिहार की महिला पुलिसकर्मी अपने मनचाहे जिले में पोस्टिंग कर सकते हैं. राज्य पुलिस बल में महिलाओं की संख्या करीब एक चौथाई होने के वजह से नई तबादला नीति में इस पर मंथन किया जा रहा है. यह नीति लागू होने के बाद महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी और परिवार के बीच संतुलन बनाने में मदद मिलेगा.

जल्द होगा फैसला

अपर प्रमुख महानिदेशक मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार के अनुसार ताबदले प्रावधान पर विचार किया जा रहा है. उच्च स्तर पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. जानकारी के अनुसार महिला पुलिसकर्मियों को तैनाती के लिए तीन स्थानों का चयन करने का मौका मिलेगा. उनको पहली दूसरी और तीसरी प्राथमिकता बतानी होगी. जिन महिला पुलिसकर्मी के पति पुलिस विभाग में कार्यरत है उनको एक कार्यक्षेत्र में पदस्थापित करने पर प्रमुखता दी जाएगी.

देश की सबसे ज्यादा महिला पुलिसकर्मी है BIHAR में

आपको बता दे कि बिहार में महिला पुलिस कर्मियों की संख्या देश में सबसे ज्यादा है. पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान समय में बिहार में 24,247 महिला पुलिसकर्मी और पदाधिकारी पुलिस है. महिला पुलिस कर्मियों की संख्या टोटल पुलिस की 22.76 परसेंट है. पिछले 18 सालों में बिहार पुलिस में महिलाओं की संख्या में 27 परसेंट की वृद्धि हुई है.

Also Read: गरीबों को मुफ्त में इंटरनेट देगी सरकार ! रिचार्ज पर मिलेगी ₹200 तक की सब्सिडी, जाने डीटेल्स

whatsapp channel

google news

 

सन 2005 में बिहार पुलिस में लगभग 893 महिला पुलिसकर्मी और पदाधिकारी थी. नीतीश सरकार के द्वारा लगातार महिलाओं के उत्थान पर ध्यान दिया जा रहा है जिसके बाद महिलाओं की संख्या हर क्षेत्र में काफी बढ़ गया है.शिक्षा क्षेत्र से लेकर पुलिस क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों में भी महिलाएं बढ़ चढ़कर भाग ले रही है. महिलाओं की संख्या में होने वाले बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार महिलाओं को कई अन्य सुविधाएं भी देने के लिए लगातार प्रयत्नशील दिख रही है.

Share on