Indian Railways: ट्रेन में सीनियर सिटीजन के लिए करना चाहते हैं लोअर सीट बुक, तो अपनाए यह तरीका

Indian Railways: आप अगर सीनियर सिटीजन है और ट्रेन में सफर के लिए आप लोअर या मनपसंद सीट बुक करना चाहते हैं तो आपको एक तरीका अपनाना होगा. रेलवे में सीनियर सिटीजन या महिलाओं के लिए भी एक नियम है जिससे उन्हें लोअर सीट मिलती है. आईए जानते हैं मनपसंद सीट बुक करने के लिए क्या है नियम.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि भारतीय रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों की ओर 45 वर्ष से अधिक के महिलाओं के लिए लोअर सीट के लिए एक नियम बनाया गया है. वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को सफर में कोई दिक्कत ना हो इसलिए हर कोच में सीनियर सिटीजन और महिलाओं के लिए सीट रिजर्व है. अगर रिजर्वेशन के समय नीचे की सीट खाली है तो वहीं सीटे कंप्यूटर रिज़र्व करता है.

महिलाएं और वरिष्ठ नागरिकों को मिलती है खास सुविधा

बता दे की वरिष्ठ नागरिकों और 45 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिला यात्री और गर्भवती महिलाओं के लिए स्लीपर, थर्ड एसी, सेकंड और फर्स्ट सभी क्लास में अलग-अलग संख्या में सीट रिजर्व होती है. इसके तहत स्लीपर क्लास में प्रति कोच में 6 से 7 लोअर बर्थ, थर्ड एसी में प्रति कोच में 5 से 6 निचली बर्थ, सेकंड एसी में प्रति सवारी डिब्बे में तीन से 4 निचली बर्थ रिजर्व कोटा चिन्हित होता है. इन्ही के अनुसार उन्हें सीट बुक करके दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- खो गया है वोटर आईडी कार्ड? जानिए कैसे घर बैठे मंगवा सकते हैं डुप्लीकेट Votar Card

whatsapp channel

google news

 

जब पैसेंजर रिजर्वेशन करा रहा हो और उसे समय आरक्षित सीट फुल हो चुकी हो ऐसे में सीट उपलब्ध नहीं होगी. ऐसे में यात्रियों को वही सीट मिलेगी. यही वजह है कि कई बार उम्र दराज लोगों को ऊपर की सीट मिल जाती है और सीटों का चयन कंप्यूटर ही करता है.

Also Read:  Indian Railways: ट्रेन में लंबी वेटिंग लिस्ट के वाबजूद दलाल कैसे दे देता है कंफर्म टिकट? जानिए क्या है वो ट्रिक !

मनपसंद सीट पाने का तरीका: Indian Railways

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि रेलवे में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सीट दी जाती है. इसलिए लोगों को यात्रा का प्लान पहले कर लेना चाहिए जिससे उन्हें मनपसंद सीट मिल सके. ट्रेनों में सीट का पहले रिजर्वेशन शुरू हो जाता है.

Share on