Business Idea: मात्र 1 लाख रुपये मे शुरू करें ये अनोखा बिजनेस, हर महीने होगी ₹60000 की कमाई

Business Idea: आप भी खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपके पास अधिक पैसे नहीं है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया बताएंगे जिसे आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसे शुरू करने के लिए सरकार आपकी मदद करेगी.

जानिए क्या है नया बिजनेस(Business Idea)

हम आपको केला से पेपर बनाने के बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं. केला के कागज बनाने की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाकर आप हर महीने बंपर कमाई कर सकते हैं. खादी और ग्रामोद्योग आयोग( KVIC) के द्वारा बनाना पेपर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर एक रिपोर्ट बनाई गई है.

बनाना पेपर की क्या है खासियत

केले का कागज एक प्रकार का कागज है जो केले के पौधे की छली केले के छिलके के रेशों से बनाया जाता है. पारंपरिक कागज की तुलना में केले के कागज में काम डेंसिटी ज्यादा मजबूती हाई डिस्पोजेबलीटी, हाई ट्रांसलेट स्ट्रैंथ होती है. यह गुण केले के फाइबर की सेल्यूलर कंपोजिशन के वजह से होती है.

कितने में शुरू कर सकते हैं बिजनेस

बनाना पेपर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर तैयार केवाईसी की प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास 16 लाख 47000 होने चाहिए. इसको शुरू करने में आपको केवल अपने जेब से 165000 खर्च करने होंगे बाकी रकम आप फाइनेंस करा सकते हैं. आपको 11 लाख 93 हजार रुपए का टर्म लोन मिल जाएगा और वर्किंग कैपिटल के लिए 2,09,000 का फाइनेंस हो जाएगा.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:YouTube पर अब नहीं देख पाएंगे फ्री मे वीडियो, यूजर्स को देने पड़ेंगे इसके अलग से पैसे

अगर बिजनेस शुरू करने के पैसे आपके पास नहीं है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से लोन ले सकते हैं. इस स्कीम के तहत ग्रामीण इलाकों में गैर कॉर्पोरेट छोटे उद्योगों को शुरू करने और उनके विस्तार के लिए 10 लाख रुपए का लोन मिलता है.

जानिए कितना होगा मुनाफा (Business Idea)

इस बिजनेस से आप सलाना ₹5,00,000 से ज्यादा कमा सकते हैं. पहले साल में करीब ₹5,00,000 का मुनाफा होगा और दूसरे साल में 6 लाख और तीसरे साल में 6,86,000 का मुनाफा होगा. इसके बाद यह मुनाफा तेजी से बढ़ेगा और पांचवें वर्ष लगभग 8,73,000 का प्रॉफिट होगा.

Share on