YouTube पर अब नहीं देख पाएंगे फ्री मे वीडियो, यूजर्स को देने पड़ेंगे इसके अलग से पैसे

YouTube New Rule: यूट्यूब समय के साथ कई तरह के बदलाव कर रहा है. यूट्यूब के द्वारा लगातार Ad Blockers के खिलाफ जंग लड़ी जा रही है. कंपनी ऐसे यूजर्स के लिए स्पीड कम करने वाली है जो अड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं. यानी कि अब आपको एड ब्लॉक कर उसे करने के लिए वीडियो का स्पीड स्लो मिलेगी. यूट्यूब की तरफ से यह बदलाव पिछले साल से ही किया जा रहा है लेकिन अभी से लागू कर दिया गया है.

कुछ यूजर्स को स्लो लोडिंग टाइम महसूस होता है और उनके पास अब एक ही तरीका है कि वह ऐड ब्लॉकर के लिए बिल्कुल अलग से भुगतान करें या प्रीमियम प्लान खरीदें. यूट्यूब की ऐड ब्लॉकिंग रणनीति घटते रेवेन्यू को देखते हुए लिया गया है. क्योंकि कई यूजर्स एड ब्लॉक करते हैं तो सीधा इसका असर कमाई पर होता है. युटुब व्यूज ऐड ब्लॉकिंग को टर्म्स ऑफ़ सर्विस का उल्लंघन माना जाता है.

YouTube New Rule: यूट्यूब देगा पेड प्रीमियम सर्विस

अगर कोई यूजर अड फ्री कंटेंट का आनंद उठाना चाहता है तो उसके लिए यूट्यूब की तरफ से अलग से पेड प्रीमियम सर्विस दी जाती है. इसकी मदद से यूट्यूब को काफी रेवेन्यू जेनरेट होता है लेकिन अब कई लोग थर्ड पार्ट ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं. कंपनी अब इससे निपटने के लिए अलग-अलग रणनीति पर काम शुरू कर दीं है.

Also Read: पेट्रोल डीजल के रेट में ₹10 तक की हो सकती है गिरावट, जल्द होगा ऐलान

whatsapp channel

google news

 

यूट्यूब के तरफ से भेजा जाएगा खास मैसेज

तरीका यह है कि पॉप अप मैसेज की मदद से इसे रोका जाए क्योंकि एड ब्लॉक कर उसे करने का सीधा मतलब है आप यूट्यूब की टर्म आफ सर्विस पर रोक लगा रहे हैं. यूजर्स को इसके बाद एक मैसेज भेज दिया जाता है और उनसे एड ब्लॉक कर हटाने की रिक्वेस्ट की जाती है. हालांकि कई यूजर्स को इससे फर्क नहीं पड़ता है. इसके बाद यूट्यूब के तरफ से उनके स्पीड को घटा दिया जाता है.

Share on