नए साल पर रतन टाटा ने दिया गरीबों को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने एक बार फिर से नए साल में मिडिल क्लास लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. रतन टाटा के द्वारा लगातार टिकाऊ और सस्ती चीजे को मार्केट में लाया जाता है जिसका लाभ मिडिल क्लास परिवार को मिले. गरीब परिवारों के लिए रतन टाटा हमेशा सस्ती गाड़ियां मार्केट में उतरते हैं. मिडिल क्लास के जरूरत को देखते हुए रतन टाटा ने टीगोर EV, टियागो EV और नेक्सन EV जैसे की कारों को बाजार में उतारा था. टाटा ने इस साल गरीबों के इस्तेमाल के लिए टाटा पंच EV (TATA Punch EV) को मार्केट में उतारा है. यह एक शानदार गाड़ी है जो कि मिडिल क्लास परिवार के लिए बेहतरीन साबित होगी. तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…..

Tata punch EV car price

टाटा मोटर्स ने बुधवार 17 जनवरी 2024 को पंच EV को भारत में लॉन्च किया.यह नई इलेक्ट्रिक कर कुल पांच वेरिएंट्स में आएगी. इसमें स्मार्ट स्मार्ट प्लस एडवेंचर एंपावर्ड और एंपावर्ड प्लस शामिल होंगे. पंच EV 5 सीटर गाड़ी होगी जिसमें कम से कम पांच लोग आराम से बैठकर सफर कर पाएंगे. इस गाड़ी के कीमत की शुरुआत 10.99 लख रुपए से होती है जो की 15.49 लख रुपए तक जाती है.

Battery pack and range

टाटा पंच EV में दो बैट्री पैक दिया गया है जिसमें 25 किलोवाट और 35 किलोवाट की बैटरी दी गई है. 25 किलोवाट की बैट्री पैक वाली कर फुल चार्ज होने पर 315 किलोमीटर का माइलेज देती है जबकि 35 किलोवाट बैट्री पैक वाले मॉडल की रेंज 421 किलोमीटर बताई गई है.

Also Readमात्र 5000 में घर ले जाएं Omega की Black electric cycle, फीचर और रेंज है लाजवाब

whatsapp channel

google news

 

टाटा पंच एव कर में वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कर प्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट 10.25 इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले एयर प्यूरीफायर और सनरूफ दिया गया है. वही सवारी की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयर बैग 360 डिग्री कैमरा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ऑटो हॉल के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे.

Share on