वंदे भारत या तेजस के ऑटोमेटिक गेट बंद होने के वजह से अगर छूट जाए आपकी ट्रेन, तो फाटक से करें यह काम

Train Ticket Refund: आज के समय में रेलवे के द्वारा ट्रेनों में कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं.टेक्नोलॉजी जितनी आगे बढ़ रही है उतना ही हर चीज आसान होने लगी है. ट्रेन का सफर अब और भी ज्यादा सुविधाजनक और आरामदायक हो गया है. रेलवे के द्वारा ट्रेनों को और भी ज्यादा लग्जरियस बनाने का प्रयत्न किया जा रहा है. हालांकि टेक्नोलॉजी के वजह से कई बार यात्रियों को मायूस होना पड़ता है. कई बार ऐसा होता है वंदे भारत के ऑटोमेटिक गेट बंद होने की वजह से यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है.

वंदे भारत जैसी ट्रेनों में ऑटोमेटिक बंद होता है दरवाजा

वंदे भारत और तेजस जैसी ट्रेनों में अब ऑटोमेटिक डोर ओपन एंड क्लोज के सिस्टम देखने को मिलती है. यानी दरवाजे खुद ही वक्त के हिसाब से बंद हो जाते हैं. ऐसे में लोगों को फिल्मी स्टाइल में दौड़कर ट्रेन पकड़ना होता है. इन ट्रेनों के चलने से पहले ही दरवाजे खुद बंद हो जाते हैं. अगर आप वक्त से पहले नहीं पहुंच पाए और दरवाजा बंद हो गया और आपका ट्रेन छूट गया तो ऐसे में आप क्या कर सकते हैं?

टिकट का पैसा ले सकते हैं वापस (Train Ticket Refund)

अगर आपकी ट्रेन छूट जाती है तो आपके पास ज्यादा विकल्प नहीं होंगे, क्योंकि किसी दूसरे स्टेशन पर ट्रेन को पकड़ना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आप अपने पैसे वापस लेने की कोशिश जरूर करते हैं. ट्रेन का चार्ट पहले से तैयार हो जाता है जिसके बाद आप अपने टिकट कैंसिल नहीं कर सकते ऐसे में आपको टिकट डिपॉजिट रिसिप्ट भरनी होती है. वैसे मैं आपको बताना होगा की ट्रेन के दरवाजे बंद होने के चलते या किसी और कारण से आप यात्रा नहीं कर पाए.

Also Read: आप भी भारत ब्रांड आउटलेट खोल कमा सकते हैं हजारों, जानें कैसे मिलेगा इसका फ्रेंचाइजी

whatsapp channel

google news

 

इस फॉर्म को आपको ट्रेन छूटने के 1 घंटे के भीतर ही भरना होगा इसके बाद आपको पैसे नहीं मिलेंगे. ऑनलाइन भी आपको डिपॉजिट रिसिप्ट भरना होगा. अगर आपका टिकट कंफर्म है तभी यह सुविधा आपको दी जाती है. सभी दावे सही साबित होने पर 15 से 45 दिन के भीतर टिकट का पैसा वापस मिल जाएगा.

Share on