Tata और Mahindra लॉन्च करने वाली है ये दमदार SUV, अगर SUV के शौकीन तो कर लें थोड़ा इंतजार

MAHINDRA XUV400 ANDTATA HARRIER Launch Date: घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भारतीय ऑटो सेक्टर में अपने नए एक्सयूवी मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। जानकारी के मुताबिक अगले कुछ सालों में कंपनी की ओर से कई नई एसयूवी मॉडल (New SUV Modal) को बाजार में लांच किया जाएगा।

इसके साथ ही अगले कुछ महीनों में भी दोनों कंपनियों की ओर से एक-एक एसयूवी कार को लॉन्च (New SUV Launch In India) की जायेगी। इस कड़ी में टाटा कंपनी अपने हैरियर (TATA HARRIER) का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी और महिंद्रा कंपनी अपनी पहली प्योर इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी-400 (MAHINDRA XUV400) को लॉन्च करेगी। ऐसे में आई है आपको दोनों कंपनी की एक्सयूवी कार के बारे में बताते हैं। साथ ही इनकी खासियत के बारे में भी जानकारी देते हैं…MAHINDRA XUV400

MAHINDRA XUV400 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

महिन्द्रा कंपनी द्वारा लॉन्च की जाने वाली Mahindra XUV400 गले साल जनवरी 2023 के अंत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। रिपोर्ट के मुताबिक इस कार को शुरुआत में देश के चुनिंदा 16 शहरों में ही कराया जाएगा। इस XUV400 में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 39.5kWh का बैटरी पैक भी दिया जा रहा है। बता दे इस कान की मोटर 148bhp पावर और 310Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम बताई जा रही है।

वहीं इस कार को लेकर कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 456 किमी की रेंज देने में सक्षम है। साथ ही ये XUV400 सिर्फ 8.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा है। इस एसयूवी XUV400 में तीन ड्राइविंग मोड- फन, फास्ट और फियरलेस हैं, जो इस कार को और भी जबरदस्त बनाते हैं।2023 TATA HARRIER 

whatsapp channel

google news

 

2023 TATA HARRIER के फीचर और स्पेसिफिकेशन

इसके अलावा बात दूसरी कार की करे तो बता दे टाटा कंपनी भी अपनी टाटा हैरियर फेसलिफ्ट की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है। कंपनी इसे 2023 के पहली छमाही तक लॉन्च कर सकती है। इस कार में आपकों ADAS ऑफर किया जाता है, जिसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम और ऑटोमेटिक ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इस एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा के साथ-साथ आपकों वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो तथा ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिल रहा है।

इस नई हैरियर कार में आपकों 2.0L डीजल इंजन मिलेगा, जो 350Nm और 170bhp की पीक जनरेट करने में सक्षम होगा। साथ ही इस कार में आपकों ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, नए अलॉय व्हील और अपडेटेड रियर बम्पर भी मिलेगा।

Share on