Money Double Scheme: पोस्ट ऑफिस के योजना में निवेश करने पर दोगुना होकर मिलेगा पैसा, जाने क्या है यह योजना

Money Double Scheme: आज के समय में लोगों का सेविंग करना बहुत ही जरूरी है. जब भी आप कोई सेविंग करते हैं तो मुसीबत में वह आपके काम आती है. इसलिए हर किसी से कहा जाता है कि वह अलग-अलग चीजों में निवेश करें. आज के समय अधिकतर लोग अपने कमाई का अधिकतर हिस्सा निवेश करते हैं. आज हम आपको इस योजना के बारे में बताएंगे जिसमें निवेश करने पर आपको पैसा दोगुना होकर मिलेगा.

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम (Money Double Scheme)

आपको बता दे यह कोई चिटफंड स्कीम नहीं है बल्कि सरकार की बैंकिंग वाली एक योजना है, आजकल इसका लाभ कई लोग ले रहे हैं. इस स्कीम को पोस्ट ऑफिस के खातों पर शुरू की गई थी और इस योजना का नाम किसान विकास पत्र है. यह स्कीम एक निश्चित दर वाली छोटी बचत योजना है जिसे लोगों के बीच लॉन्ग टर्म निवेश और बचत को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है.

Also Read: हेलमेट नहीं पहनने पर कैमरे से एक दिन में दो बार कट सकता है चालान ? जानिए क्या है नियम

मिलता है सुनिश्चित रिटर्न

अगर आप किसी भी दूसरी बचत योजना में निवेश करने से डरते हैं या फिर रिस्क नहीं लेना चाहते तो यह योजना आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है. यह एक सुनिश्चित रिटर्न योजना है जिसमें कोई भी रिस्क नहीं होता है. आप पोस्ट ऑफिस के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से किसान विकास पत्र खरीद सकते हैं और इसमें आप न्यूनतम ₹1000 का निवेश कर सकते हैं.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: बारिश में भी काम करता है सोलर पैनल? जानिए सोलर पैनल में कैसे बनती है बिजली

जानिए कैसे डबल होता है पैसा

जब आप किसान विकास पत्र लेते हैं तो उसे समय जो इंटरेस्ट रेट चल रहा है उसी के हिसाब से आपका टेन्योर डिसाइड किया जाता है. इसमें देखा जाता है कि कितने समय बाद आपके पैसे की वैल्यू दोगुना होगी. आपको बता दे फिलहाल इंटरेस्ट रेट 7.5% है ऐसे में आपको 9 साल और 7 महीने के लिए निवेश करना होगा यानी कि इतने दिनों में आपका पैसा डबल होकर मिलेगा.

Share on