Bihar News: बिहार के दोनों डिप्टी सीएम को मिली Z प्लस सिक्योरिटी, सुरक्षा में इतनी जवान होंगे तैनात

Bihar News: बिहार के दो डिप्टी सीएम (Bihar Deputy CM) सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई है. पहले से दोनों नेताओं के पास सीआईएसएफ की Y श्रेणी की सुरक्षा थी और अब Z प्लस सर्वोच्च सुरक्षा घेरा मिल गया है. इसमें 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो और पुलिसकर्मी समेत 55 ट्रेंड जवानों की तैनाती की जाती है.

इनका काम 24 घंटे तक संबंधित व्यक्ति की सुरक्षा करना होता है. बता दे की विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी को भाजपा कोटे से डिप्टी सीएम बनाया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद से गठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बना लिया है.

जानिए क्या है Z प्लस सिक्योरिटी (What is z plus security)

  • Z प्लस सिक्योरिटी VVIP को दी जाती है.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार जैसे नेताओं को ऐसी सुरक्षा मिलती है.
  • इसमें 10 से ज्यादा NSG कमांडो तैनात रहते हैं.
  • यह जवान हर तरह से ट्रेंड होते हैं और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए 24 घंटे तैयार रहते हैं.
  • इनके पास मॉडर्न टेक्नोलॉजी की हथियार होते हैं.

Bihar News: जानिए कौन है सम्राट चौधरी (Who is Samrat Chaudhary)

OBC नेता सम्राट चौधरी बीजेपी के साथ 7 साल से काम कर रहे हैं. सकुनी चौधरी के बेटे सम्राट चौधरी ने राज्य सुप्रीमो की पत्नी राबड़ी देवी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री के रूप में राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा था. सकुनी चौधरी सेना में जवान रहने के बाद राजनीति में आए थे. उन्होंने कांग्रेस के सदस्य के रूप में अपनी राजनीति की शुरुआत की थी लेकिन लालू प्रसाद और नितेश कुमार की पार्टी में कई बार उन्होंने पाला बदला.

सम्राट चौधरी 2005 में सत्ता से बेदखल होने के बाद काफी समय तक राजद के साथ रहे लेकिन 2014 में एक विद्रोही गुट का हिस्सा बन गए और जितेंद्र मांझी के नेतृत्व वाली जदयू सरकार में शामिल हो गए. बीजेपी ने सम्राट चौधरी को प्रदेश का उपाध्यक्ष बनाया और बाद में उन्हें बिहार विधान परिषद में भेज दिया.

whatsapp channel

google news

 

2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में राजग की जीत के बाद उन्हें नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में जगह मिली थी. सम्राट चौधरी को पिछले साल मार्च में राज्य भाजपा अध्यक्ष नामित किया गया था. सम्राट चौधरी ने पिछले साल नीतीश कुमार के द्वारा भाजपा का साथ छोड़ने के बाद अपने सिर पर पगड़ी बांध ली थी और कसम खाई थी कि उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने के बाद ही वह पगड़ी खोलेंगे.

Also Read: आज से शुरू हुई  OnePlus 12 की सेल, जानें कीमत-फिचर से लेकर लॉन्च ऑफर तक सबकुछ

जानिए कौन है विजय सिन्हा (Who is Vijay Sinha)

बिहार में भारतीय जनता पार्टी की अनुभवी और स्वर्ण जाति से ताल्लुक रखने वाले विजय कुमार सिन्हा राज्य विधानसभा में अध्यक्ष राज्य सरकार में मंत्री और नेता प्रतिपक्ष जैसे विभिन्न पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. उन्हें भाजपा विधायक दल का उप नेता चुना गया. विजय कुमार सिन्हा लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. वह भूमिहार जाति से ताल्लुक रखते हैं.

Share on