Maruti Suzuki की इस कार के सामने Alto-WagonR सब फेल, 6.49 लाख मे लीजिये सेडान कार का मज़ा

इसी साल मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) कार को लॉन्च किया था। लॉन्च के साथ ही यह कार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक बन गई है। इतना ही नहीं सेल के मामले में इसने WagonR कार को भी पीछे छोड़ दिया है। बात आंकड़ों के आधार पर करें तो बता दें कि अगस्त महीने में मारुति सुजुकी की बलेनो कार के कुल 18,418 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि WagonR कार की कुल 18,398 यूनिट बिकी है।

Maruti Suzuki Baleno

देश की नंबर-1 कार बनी Maruti Suzuki Baleno

मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) कार के बिक्री आंकड़ों की बात करें तो अगस्त महीने में ये कार मार्केट में बिकने वाली सभी दूसरी कारों के मुकाबले सबसे आगे निकल गई है। इतना ही नहीं मारुति सुजुकी WagonR कार की बिक्री भी बलेनो से कम है। दोनों के बीच अंकों का काफी अंतर है। इसके अलावा ऑल्टो की बिक्री के मुकाबले भी बलेनो के आंकड़े काफी ज्यादा है।

ऑल्टो को भी छोड़ा पीछे

मालूम हो कि अगस्त महीने में मारुति सुज़ुकी ऑल्टो की कुल 14,388 यूनिट्स बिकी है, जबकि बलेनो कार की 18,400 यूनिट बिकी है। दोनों कारों के बीच बिक्री का करीबन 4 हजार यूनिट्स का अंतर दर्ज किया गया है। ऑल्टो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं।

whatsapp channel

google news

 

Maruti Suzuki Baleno

क्या है Maruti Suzuki Baleno की कीमत?

मारुति सुजुकी बलेनो ने हाल ही में अपना फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च किया था, जिसका फायदा इसकी बिक्री के आंकड़ों में नजर आ रहा है। मारुति सुजुकी ने बलेनो फेसलिफ्ट में कई सेगमेंट फीचर भी दिए हैं, जो कि काफी जबरदस्त है। नई मारुति सुजुकी बलेनो कार में 360 डिग्री कैमरा और हेड्सअप डिस्पले फीचर दिए गए हैं। खास बात यह है कि यह फीचर आपको और किसी भी कार में नहीं मिलते हैं। बात मारुति सुजुकी बलेनो की करें तो बता दे यह कार 6.49 लाख रुपए की है। यह इसके बेस वेरियंट की कीमत है।

Share on