JEE Advanced : एग्जाम मे हो गए पास, देखें किस रैंक पर कौन की IIT ब्रांच मे मिलेगा एड्मिशन

iit jee advanced rank admission: जेईई एडवांस 2022 के नतीजे घोषित (JEE Advanced Result) कर दिए गए हैं। वहीं रिजल्ट आने के साथ ही छात्रों ने अपनी रैंक के आधार पर मनपसंद ब्रांच के आईआईटी का विकल्प तलाशना भी शुरू कर दिया है। यह तो सभी जानते हैं कि अच्छी रैंक हासिल करने वाले छात्रों को आईआईटी की अच्छी ब्रांच (Best IIT Branch In India) में एडमिशन मिल जाता है, लेकिन जिनकी रैंक नीचे आती है उनके लिए अपने मनपसंद कॉलेज में एडमिशन लेना मुश्किल हो जाता है। जेईई मेन की परीक्षा (JEE Mains Result) के विशेषज्ञ मेंटर्स एडुसर्व के निदेशक आनंद जायसवाल ने इस मामले में छात्राओं के इसी तरह के सवालों का जवाब दिया कि अगर उनकी रैंक कम आई है तो उन्हें कहां एडमिशन (IIT Collage Addmition) मिल सकता है और अगर रैंक अच्छी है, तो वह किस बेस्ट आईआईटी ब्रांच का चयन कर सकते हैं।

ये है देश की 4 टॉप IIT ब्रांच

इस दौरान आनंद जायसवाल ने बताया कि ऐसे छात्र जिनकी ऑल इंडिया रैंक अंडर 100 है, उन्हें टॉप आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर और मद्रास मे आसानी से कंप्यूटर साइंस में एडमिशन मिल सकता है। रिकॉर्ड के आधार पर बात करें तो इन छात्रों की फर्स्ट चॉइस आईआईटी मुंबई सीएस ब्रांच ही होती है। हालांकि यह टॉप 60 के बाद बंद हो जाती है। इसके बाद छात्रों की दूसरी प्राथमिकता दिल्ली सीएस होती है। इस लिस्ट में उनकी तीसरे नंबर की प्राथमिकता पर कानपुर और चौथे नंबर की प्राथमिकता पर मद्रास का नाम आता है, जहां वह कंप्यूटर साइंस के लिए ब्रांच का सिलेक्शन करते हैं।

iit jee advanced rank admission

100 से 500 बैंक वालों को कहां मिलता है एडमिशन

बात 100 से 500 रैंक पाने वाले जेईई के छात्रों की करें तो बता दें कि 100 से 500 के बीच की रैंक हासिल करने वाले छात्र दिल्ली कानपुर की एमएनसी सहित उपरोक्त चारों आईआईटी इलेक्ट्रिकल, खड़कपुर की सीएस ब्रांच का चयन कर सकते हैं। वही 500 से 1000 के बीच रैंक हासिल करने वाले छात्र बीएचयू और रुड़की, हैदराबाद गुवाहाटी की सीएस व मुंबई, दिल्ली, कानपुर की कोर ब्रांच, मुंबई के कोर ब्रांच को सिलेक्ट कर सकते हैं। 1000 से 4000 के मध्य रैंक पाने वाले विद्यार्थियों को गांधीनगर, इंदौर, रोपड़, मंडी, जोधपुर, धनबाद, पटना, भुवनेश्वर में कंप्यूटर साइंस और मुंबई, दिल्ली, कानपुर, खड़कपुर आईआईटी में कंप्यूटर साइंस के अतिरिक्त अन्य दूसरी ब्रांचों में मैकेनिकल, केमिकल, सिविल, एयरोस्पेस, प्रोडक्शन आदि मिलने की संभावना होती है।

whatsapp channel

google news

 

12000 की रैंक वाले चुन सकते हैं आईआईटी पटना

विशेषज्ञों द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक 4000 से 8000 के बीच की रैंक हासिल करने वाले छात्र रुड़की गुवाहाटी खड़कपुर, हैदराबाद, वाराणसी में सिविल, केमिकल मेटलर्जी एवं मुंबई, दिल्ली, कानपुर, मद्रास में लोअर ब्रांचेस, तिरुपति, गोवा, धारवाड़, भिलाई, जम्मू में सीएस का चयन कर सकते हैं। इसके अलाबा 8000 से 12000 के मध्य रैंक हासिल करने वाले छात्र रोपण, मंडी, इंदौर, गांधीनगर, जोधपुर, भुवनेश्वर, पटना, धनबाद में कोर ब्रांच के अलावा अन्य प्रांतों के साथ-साथ पुराने सात आईआईटी में बायोलॉजिकल साइंस, नवल आर्किटेक्चर, माइनिंग इंजीनियर, पॉलीमर साइंस, सिरेमिक इंजीनियर जैसी ब्रांच को चुन सकते हैं।

12000 से ऊपर हो रैंक तो किस ब्रांच का करें चयन

अगर आपकी रैंक 12000 से 15000 के बीच आई है, तो ऐसे छात्र नई आईआईटी जैसे पलक्कड़, तिरुपति, गोवा, धारवाड़, भिलाई, जम्मू के ब्रांच का सिलेक्शन कर सकते हैं। मालूम हो कि उपरोक्त रैंक पर आईआईटी की बताई गई ये सभी ब्रांच मिलने की संभावनाएं कैटेगरी अनुसार परिवर्तित होती है। इसके साथ ही छात्राओं को दिए गए 20 प्रतिशत फी-मेल पूल कोटे से उपरोक्त आईआईटी में ब्रांच मिलने की संभावनाएं काफी रैंक तक चली जाती है। ऐसे विद्यार्थी जिनकी जेईई-एडवांस ऑल इंडिया रैंक काफी पीछे है, वह जेईई-एडवांस के आधार पर आईआईपीई विशाखापट्टनम, राजीव गांधी पेट्रोलियम, आईआईएसईआर, आईआईएसटी में आवेदन के विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं।

Share on