आ रही है Mahindra की 3 नई धांसू टेक्नोलॉजी वाली देसी SUV कार, इसमे से एक है इलेक्ट्रिक कार; देखें लिस्ट

Mahindra upcoming suv 2023: महिंद्रा कंपनी एसयूवी सेगमेंट में 3 नई कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दरअसल मार्केट में इन दिनों फैमिली कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अपने ग्राहकों की इस डिमांड को पूरा करने के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस, बेस्ट फीचर और बेस्ट माइलेज के साथ महिंद्रा कंपनी ने अपनी अपकमिंग नई कारों के SUV सेगमेंट में 3 नई कारों को लॉन्च करने की प्लानिंग की है। बता दे इनमें से एक कार इलेक्ट्रिक होगी।

आ रही है महिन्द्रा की 3 नई SUV कारे (Mahindra upcoming suv 2023)

महिंद्रा कंपनी साल 2023 के आखिर तक एसयूवी सेगमेंट में 3 नई एसयूवी कारों को उतारने की तैयारी कर रही है। खास बात यह है कि इन सभी की कीमत 20 लाख के अंदर ही होगी। इनमें से एक एसयूवी का फेसलिफ्ट लॉन्च किया जाएगा, तो वहीं एक का नया वेरिएंट मार्केट में धमाल मचाएगा। इसके अलावा इसमें एक एसयूवी इलेक्ट्रिक होगी। इन सभी गाड़ियों का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जो इस साल के अंत तक खत्म हो जाएगा। ऐसे में आइए हम आपको महिंद्रा कंपनी की इन तानों अपकमिंग कारों के बारे में डिटेल में बताते हैं। इसमें महिंद्रा की eXUV 300, महिंद्रा Bolero Neo Plus और महिंद्रा Thar कार शामिल है।

Mahindra eXUV 300 (Mahindra upcoming suv 2023)

महिंद्रा कंपनी की मिड साइज एसयूवी कारों की लिस्ट में eXUV 300 का नाम टॉप पर है। इसे कंपनी अब इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। बता दे कंपनी ने eXUV 300 के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को एमईएसएमए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। बता दे इस कार में कंपनी ने 40 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया है। ये बैटरी पैक आपको 350 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम बताई जा रही है। वहीं इसके अपर वेरिएंट में 400 किलोमीटर तक की रेंज दी जा रही है। सूत्रों की माने तो कंपनी इस एसयूवी कार को 15 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च करेगी।

Mahindra Bolero Neo Plus

इस लिस्ट में महिन्द्रा की निओ प्लस भी शामिल है, जो कई बड़े बदलाव के साथ आने वाली है। बता दे नई नियो के डिजाइन पर 9 सीटर कॉन्‍फिग्रेशन में एक वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा। साथ ही कार में 2.2 लीटर का डीजल इंजन भी दिया जा सकता है, जो 130 बीएचपी की पावर और 300 एनएम तक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। सूत्रों की माने तो कंपनी इस कार को 10 लाख रुपये की कीमत पर मार्केट में उतार सकती है।

whatsapp channel

google news

 

Mahindra Thar

इसके अलावा महिन्द्रा कंपनी मारुति सुजुकी जिम्नी को टक्कर देने के लिए थार का नया वेरिएंट भी लॉन्च करने वाली है। बता दे ये 5 डोर वेरिएंट होगा। हाल ही में इसे कई बार रोड टेस्ट के दौरान स्पॉट भी किया जा चुका है। सूत्रों की माने तो कंपनी इस साल के अंत या नए साल की शुरुआत में इसे लॉन्च कर सकती है और इसकी बुकिंग भी शुरू हो सकती है। कंपनी इस कार में दमदार इंजन के साथ-साथ कई खास फीचर भी दे रही है। वहीं सूत्रों की माने तो कंपनी इसे 14 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत पर मार्केट में पेश कर सकती है।

ये भी पढ़ें- कॉमेट के बाद अब नई सस्ती और छोटी इलेक्ट्रिक कार ला रहा MG, इसके आगे सब है फीके!

Share on