खत्म हुआ Mahindra Scorpio-N का इंतजार? कंपनी ने कार की डिलीवरी को लेकर किया बड़ा ऐलान

mahindra scorpio-on delivery: लंबे समय से महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio-N) की डिलीवरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल महिंद्रा कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी कार महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। ऐसे में अगर आप ने भी अपनी कार बुक (Mahindra Scorpio-N Car Booking) कर दी है, तो जल्द ही आपकी यह कार आपके दरवाजे पर पहुंच जाएगी और जल्द ही आप अपनी कार को लेकर सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आएंगे। गौरतलब है कि महिंद्रा कंपनी की ओर से घोषणा की गई है कि सभी नई स्कॉर्पियो एंड की डिलीवरी 26 सितंबर (Mahindra Scorpio-N Delivery Date) से शुरू हो जाएगी। खास बात यह है कि कंपनी ने इस तारीख का चुनाव नवरात्रि के चलते किया है। कंपनी का दावा है कि डिलीवरी शुरू होने के पहले 10 दिन के भीतर वाहन की 7000 यूनिट्स की डिलीवरी कर दी जाएगी।

कब शुरु होगी Mahindra Scorpio-N की डिलीवरी

ऐसे में आपको बता दें कि महिंद्रा कंपनी द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक Scorpio N के Z8-L वेरिएंट की डिलीवरी को कंपनी की ओर से प्राथमिकता दी गई है, क्योंकि कंपनी ने अपने इस वैरीअंट को ग्राहकों की पहली 25000 बुकिंग से 2 महीने के भीतर डिलीवरी का वादा किया था। ऐसे में कंपनी अपने इस वादे को निभाते हुए जल्द ही 25000 बुकिंग के लिए डिलीवरी टाइम लाइन का भी ऐलान करेगी।

Mahindra Scorpio-N की डिलीवरी को लेकर कंपनी का ऐलान

कंपनी की ओर से डिलीवरी को लेकर यह भी खुलासा किया गया है कि अलग-अलग वैरीअंट के लिए वेटिंग पीरियड भी अलग-अलग रहने वाला है। फिलहाल 25,000 बुकिंग के लिए औसत वेटिंग पीरियड सिर्फ 4 महीने का ही होगा। महिंद्रा कंपनी की ओर से इस नई एसयूवी को पहले ही ग्राहकों से काफी शानदार रिस्पांस मिला है।

वही 30 जुलाई को बुकिंग शुरू होने के महज 30 मिनट के अंदर ही Mahindra Scorpio-N की 1 लाख से ज्यादा बुकिंग हो गई थी। कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रखी है। वही बात इसके लुक फीचर और माइलेज की करें तो कंपनी का दावा है कि यह टाटा हैरियर, टाटा सफारी, हुंडई अल्काजार और हुंडई क्रेटा की एसयूवी को जबरदस्त टक्कर देगी।

whatsapp channel

google news

 

पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ उप्लब्ध

महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो एन Mahindra Scorpio-N में पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं। इसका पेट्रोल इंजन 200hp की पावर के साथ-साथ 380Nm का टार्क जनरेट करता है। वही बात डीजल इंजन की करें तो बता दें डीजल इंजन 175hp की पावर के साथ 400Nm तक टार्क जनरेट करता है। दोनों इंजन में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है। साथ ही इसमें तीन ड्राइविंग मोड जिप, जैप और जूम भी दिए गए हैं।

Share on