अब जमुई में मिला ‘ब्‍लैक गोल्‍ड’ भंडार! अलर्ट के साथ प्रशासन ने जारी की जरूरी जानकारी, पढ़े

coal reserve in jamui bihar: बिहार वासियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है दरअसल राज्य में सोने और लोहे के भंडार के बाद अब कोयले का विलुप्त भंडार (Coal Reserve in Bihar) मिलने की संभावना जताई जा रही है। सरकारी हैंडपंप के लिए चल रहे बोरिंग के काम के दौरान 50 फीट तक पाइप जाने के बाद कोयले के अंश नजर आने लगे। कोयला निकलने के बाद ग्रामीणों और स्थानीय प्रशासन ने न सिर्फ हैरानी जताई, बल्कि साथ ही अलर्ट भी जारी कर दिया है। बता दे इस जमीन के अंदर से कोयले के भंडार मिलने की संभावना जताई जा रही है। हाल ही में जमुई में सोने और लोहे के भंडार मिलने की बात का खुलासा हुआ था। वहीं अब जमीन के अंदर से कोयले के भंडार मिलने से प्रशासन अलर्ट पर आ गया है।

बिहार के जमुई में मिला कोयला भंडार?

जमुई जिले में सोने और लोहे के भंडार के बाद अब जमीन के अंदर से कोयले की खान मिलने की संभावना जताई जा रही है। यह पूरा मामला जमुई के बरहट प्रखंड के भट्टा गांव का है, जहां सरकारी चापाकल में बोरिंग की खुदाई का काम चल रहा था। इस दौरान बड़ी मात्रा में कोयले के आंशिक निकले तो इसकी चर्चा पूरे गांव में होने लगी। यहां की जमीन के अंदर से मिले कोयले के भंडार की चर्चा आज पूरे राज्य के साथ-साथ देश के तमाम हिस्सों में हो रही है।

पंप की खुदाई के दौरान मिले कोयले के अंश

गौरतलब है कि जमुई के बरहट के भट्टा गांव में पानी की परेशानी को लेकर पीएचईडी विभाग बोरिंग का काम करवा रहा था। 50 फीट तक बोरिंग की खुदाई होने के बाद ही कोयले के अंश बाहर नजर आने लगे। वह इस मामले पर प्रशासन अलर्ट पर आ गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

भट्टा गांव के लोगों ने की जांच की मांग

गांव वालों का कहना है कि इस गांव में जब भी बोरिंग का काम किया गया है, तो इस तरह से कोयले के अंश कई बार निकले हैं। बीते काफी समय से गांव के लोग इसकी जांच की मांग करने में लगे हुए हैं। गांव वासियों का कहना है कि गांव में जब भी जा पानी के लिए बोरिंग लगाई जाती है तो 40 फीट से 50 फीट की खुदाई के बाद कोयला निकलना शुरू हो जाता है। ऐसे में उन्हें भरोसा है कि जमीन के अंदर जरूर कोयला है।

whatsapp channel

google news

 

पहले भी शुरु हुई थी जांच, लेकिन रह गई अधूरी

याद दिला दे साल 2007-08 में भी इस इलाके में गुरु माह के दौरान हुई खुदाई के बाद इलाके में कोयले के अंश मिलने के बाद कोयले की खादान मिलने की संभावना जताई गई थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने सर्वे का काम शुरू किया था लेकिन यह काम अधूरा रह गया। वहीं अब एक बार फिर जब बोरिंग के दौरान कोयले के अंश मिलने की बात सामने आई है, तो प्रशासन सतर्क हो गया है।

इस मामले पर डीएम अवनीश कुमार सिंह का कहना है कि जिले में कई जगहों पर खनिज संसाधन मिलने के मामले सामने आ चुके हैं। जमुई जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जमीन के अंदर से कई तरह के खनिज पाए गए हैं। भट्टा गांव में बोरिंग के दौरान मिले कोयले के मामले में संबंधित विभाग के अधिकारी से बातचीत की जा रही है। कोयले की खादान मिलने की संभावना को देखते हुए विभाग की ओर से पहले ही जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।

Share on